राजनांदगांव

घटते कोरोना संक्रमण दर के बीच नांदगांव बंद
13-Jun-2021 2:05 PM
घटते कोरोना संक्रमण दर के बीच नांदगांव बंद

रविवार छोड़ रोज शाम 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
जिले में कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बीच रविवार को टोटल लॉकडाउन के बीच शहर की दुकानें बंद रही। वहीं प्रशासन ने छोटे व्यापारियों को राहत देते सप्ताह में 6 दिन सुबह 6 से रात 8 बजे दुकानें संचालित करने की अनुमति दी है। वहीं प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव  के लिए कोरोना प्रोटोकाल नियमों का पालन करने सुझाव भी दे रही है। वहीं नगर निगम प्रशासन भी शहर के भीतरी क्षेत्रों में भ्रमण कर समझाईश के साथ मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों से अर्थदंड भी वसूल रही है।

कोरोना के घटते मामलों के बीच प्रशासनिक स्तर पर अब भी वैश्विक महामारी से बचाव का उद्देश्य लेकर रविवार को राजनांदगांव शहर पूरी तरह से बंद रहा। प्रशासनिक निर्णय में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गए हैं। शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या इकाई अंक तक सीमित हो गई है। कोरोना मौतों की रफ्तार भी लगभग थम गई है। दूसरी लहर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने अब तक 500 से अधिक लोगों की जान ली है।  

जिले के सभी ब्लॉकों में हालात अब सामान्य होने लगे हैं। कई ब्लॉकों में संक्रमण के मामले खत्म हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिले के दर्जनभर कोविड-केयर सेंटरों में अब बिस्तर खाली पड़े हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को कारोबार बंद होने से कम से कम एक दिन की भीड़ से लोगों को बचने का मौका मिलेगा। संक्रमण चैन तोडऩे के लिए दूसरी लहर के दौरान प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह से कारोबार नहीं करने पर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि रविवार को अति आवश्यक कारोबार संचालित होते रहे। रविवार को शहर की दुकानें बंद होने से सडक़ों में सन्नाटा पसरा रहा। 

सब्जी तरकारी कारोबार को बंद से छूट
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में प्रशासन ने एक बड़ी रियायत देते हुए सब्जी-तरकारी कारोबार को बंद से मुक्त रखने का आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि सब्जी-तरकारी के साथ-साथ फल का कारोबार भी बंद से अलग रहा। हालांकि प्रशासन द्वारा जारी आदेश से कई सब्जी और फल व्यापारी अंजान थे। जिसके चलते आज चुनिंदा मार्गों में फल की दुकानें खुली रही। वहीं ठेले में गिनती के लोगों ने अपना व्यापार किया। सब्जी-तरकारी के लिए पसरा लगने से लोगों को आज दिक्कतें नहीं हुई। प्रशासन ने खानपान के लिहाज से सब्जी-तरकारी कारोबार को बंद से पूरी तरह अलग रखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news