दुर्ग

शराब के विवाद पर फार्महाउस के चौकीदार की हत्या, दोस्त निकला आरोपी
14-Jun-2021 4:50 PM
शराब के विवाद पर फार्महाउस के चौकीदार की हत्या, दोस्त निकला आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जून।
शराब के एक पैक के लिए अपने ही दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को तीन घण्टे में ही धरदबोचा। आरोपी मूलत: मुंडरा बालोद का निवासी है। हाल में वह न्यू लाईफ फार्म रोड ऋषभ मार्केट के पीछे कोलिहापुरी में रहता है। आरोपी ने शनिवार की रात शराब को लेकर हुए विवाद में चौकीदार अजय कुमार यादव पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक कोलिहापुरी में सुरेश कोठारी के फार्म हाउस में चौकीदारी करता था। 

पुलगांव पुलिस ने बताया कि रविवार को न्यू लाईफ फार्म रोड निर्माणाधीन ऋषभ मार्केट के पीछे कोलिहापुरी में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही मौके पर सीएसपी विवेक शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनके साथ पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा भी थे। लाश की शिनाख्त सुरेश कोठारी के फार्म हाउस में चौकीदारी करने वाले अजय कुमार यादव के रूप में की गई। शव के सीना एवं दाहिने आंख में धारदार हथियार के चोट के निशान मिले। पुलिस ने हत्या के एंगल से खोजबीन करना शुरु किया। 

सीएसपी विवेक शुक्ला के दिशा-निर्देश एवं थाना प्रभारी उत्तर कुमार वर्मा के नेतृत्व में आरोपी को पकडऩे टीम बनाई गई। सूचना पर पुलिस ने मुंडरा थाना रनचिरई जिला बालोद हाल न्यू लाईफ  फार्म रोड ऋषभ मार्केट कोलिहापुरी निवासी मोहित ठाकुर (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि आरोपी मोहित और मृतक अजय ने घटना की रात जमकर शराब पी थी। दोनों के बीच शराब के एक पैक को लेकर विवाद हो गया और नशे की हालत में मोहित ने अपने ही दोस्त की हत्या करना स्वीकार किया। 

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि हत्या की खबर लगते मौके पर पुलिस पहुची थी। बारीकी से घटनास्थल का मुआयना कर जांच किया गया। आरोपी को पकडऩे टीम बनाई गई और तीन घण्टे में आरोपी को ट्रेस किया गया। शराब के कारण ही आपस में विवाद हुआ था। 
आरोपी को पकडऩे थाना पुलगांव स्टाफ उप निरीक्षक डोमार साहू, नरेन्द्र सिंह राजपूत, देवशरण सिंह, शिव कुमार तिवारी, आरक्षक सुरेन्द्र साहू, सिद्धार्थ तिवारी, गजेन्द्र यादव, जावेद खान, परस राम साहू, हरीश सिन्हा की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news