दुर्ग

लबालब भरा पानी, कार्यालय तक आना-जाना मुश्किल
14-Jun-2021 6:21 PM
लबालब भरा पानी, कार्यालय तक आना-जाना मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जून। जिलेभर में जोरदार बारिश हुई। दुर्ग शहर में भी जमकर हुई। बारिश के बाद जिला पंचायत कार्यालय परिसर में लबालब पानी भर गया। पंचायत परिसर का आहता निर्माण करते समय पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। परिसर में लबालब पानी भरे होने की वजह से यहां स्थित जिला पंचायत जनपद एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यालय तक आना जाना मुश्किल हो गया है।

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय के सामने से गुजरने वाले जीई रोड चौड़ीकरण के लिए पूर्व में निर्मित आहता को तोडक़र नए आहता का निर्माण किया गया है। ़़पूर्व निर्मित आहते में पानी निकासी के लिए जनपद कार्यालय के सामने स्थित फव्वारा के पास व्यवस्था दी गई थी, लेकिन नए आहता निर्माण के लिए दीवाल खड़ी करते समय पानी निकासी की व्यवस्था ही निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा नहीं की गई, जिससे जिला पंचायत परिसर के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में आवश्यक कार्यों को लेकर अवकाश के दिन भी कुछ अधिकारी कर्मचारी पहुंचे थे, जिन्हें कार्यालय तक आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों का कहना था कि अवकाश के दिन होने की वजह से कुछ ही लोग कार्यालय पहुंचे हैं। सोमवार को पूरे स्टाफ के लोगों के अलावा कार्यालय में विभिन्न कार्यों को लेकर आने जाने वाले लोगों की भी चहल-पहल रहेगी। ऐसी स्थिति में अगर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। परिसर में भरे पानी के बीच साइकिल से निकलते समय एक कर्मचारी को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news