दुर्ग

महानगर की तर्ज पर होगा विकास- वोरा
14-Jun-2021 6:22 PM
महानगर की तर्ज पर होगा विकास- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जून। विधायक अरुण वोरा ने स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 50 करोड़ की मांग महानगर की तर्ज पर दुर्ग शहर में विकास कार्य करवाने के लिए सीएम की सहमति मांगी।

 शहर के पटेल चौक से ग्रीन चौक, मिनीमाता से जेल तिराहा व मालवीय नगर से गौरव पथ, गुरुद्वारा रोड एवं गांधी चौक से ठगड़ाबांध के सभी सडक़ें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निगम क्षेत्र की महत्वपूर्ण सडक़ों पर लगातार यातायात का दबाव रहता है। जिससे होने वाली दुर्घटना व जनहानि से बचाव हेतु रोड डामरीकरण, चौड़ीकरण व इन्हें फोरलेन के निर्माण का नया प्लान तैयार करवाकर राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लोक निर्माण विभाग में सीजीआरडीसी से स्वीकृति के साथ ही 12 सडक़ों के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म पहुंच मार्ग लं. 1.50 किमी., पुराना पुलिस लाईन पहुंच मार्ग  लं. 0.570 किमी., न्यू सिविल लाईन पहुंच मार्ग 1.815 किमी., पुराना सिविल लाइन पहुंच मार्ग लं. 0.550 किमी., शासकीय भवन पहुंच मार्ग लं. 2.675 किमी., कसारीडीह सिविल लाईन पहुंच मार्ग लं. 1.630 किमी., पॉलीटेक्निक पहुंच मार्ग   लं. 1.570 किमी., साइंस कॉलेज पहुंच मार्ग लं. 0.385 किमी., सर्किट हाउस पहुंच मार्ग लं. 1.230 किमी., न्यू पुलिस लाईन पहुंच मार्ग लं. 1915 किमी., मानस भवन पहुंच मार्ग लं. 0.410 किमी., पांच बंगला पहुंच मार्ग लं. 3.50 किमी. का उन्नयन की मांग करते हुए वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने स्मार्ट सिटी की लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 50 करोड़ की मांग महानगर की तर्ज पर दुर्ग शहर में विकास कार्य करवाने के लिए सहमति मांगी। भविष्य में जनसुरक्षा के लिए किसी भी तरह का हादसा होने की आशंका को देखते हुए मुख्यालय में आवश्यक विकास कार्यों को किए जाने से मुख्यालय पहुंचने में न सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी अपितु समय की भी बचत होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news