दुर्ग

पानी सप्लाई ठप, विधायक-महापौर बिफरे, बरसते पानी में मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे
14-Jun-2021 6:23 PM
 पानी सप्लाई ठप, विधायक-महापौर बिफरे, बरसते पानी में मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जून। फिल्टर प्लांट के पास पाइपलाइन फूटने से पानी सप्लाई ठप होने की जानकारी मिलने पर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने रात साढ़े 7 बजे मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया।

 बरसते पानी में फिल्टर प्लांट पहुंचे विधायक और महापौर ने पानी सप्लाई ठप होने पर नाराजगी जताई। नगर निगम और अमृत मिशन के अफसरों को बुलाकर तत्काल मेंटेनेंस कार्य पूरा कराने सख्त निर्देश दिए गए। वोरा ने निगम अफसरों से कहा कि पानी सप्लाई में रुकावट या अव्यवस्था नहीं होना चाहिए। किसी भी हालत में पानी सप्लाई में रुकावट न आने देने के लिए बैकअप प्लान बनाकर कार्य किया जाए।

 वोरा ने अमृत मिशन के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि मेंटेनेंस कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी पानी सप्लाई व्यवस्था में रुकावट आने पर कड़ी नाराजगी जताई। महापौर ने कहा कि मरम्मत का काम तेजी से पूरा किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरतें।

निगम अफसरों ने बताया कि 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में रॉ वाटर के री-सर्कुलेशन सिस्टम का पाइप जोड़ रहे थे, तभी पाइपलाइन फूट गई। पाइपलाइन फूटने के कारण वार्ड 47 रायपुर नाका, पांच बिल्डिंग एरिया, दीपक नगर वार्ड 23 में पानी सप्लाई पर असर पड़ा। पाइप लाइन फूटने के बाद मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया, लेकिन दोपहर से तेज बारिश शुरू होने के कारण मेंटेनेंस कार्य में रुकावट आई।

शाम को ठप रही पानी सप्लाई

पाइप लाइन फूटने के कारण प्रभावित इलाकों में सुबह की पाली में बमुश्किल 10 मिनट के लिए नल खुले। शाम के समय भी पानी सप्लाई नहीं हुई। निगम अफसरों का कहना है कि रात तक मेंटेनेंस का काम पूरा हो पाएगा। इसके बाद पानी टंकी को भरा जाएगा। प्रभावित इलाकों में पानी सप्लाई रात को नहीं होगी। अब सोमवार को सुबह की पाली में पानी सप्लाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news