दुर्ग

बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंपों में प्रदर्शन
14-Jun-2021 7:35 PM
बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंपों में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 14 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के  खिलाफ कॉंग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। 
देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में स्थानीय थाना के समीप नेशनल हाईवे जीई रोड के वर्धमान पेट्रोल/डीजल पंप के समक्ष हाथों में तख्तियां लेकर प्रतीकात्मक विरोध-प्रदर्शन किया गया।
  इस मौके पर कुम्हारी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ महंगाई बढ़ाने का काम बखूबी कर रही हैं जिससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है। केंद्र सरकार को अब नींद से जागने की आवश्यकता है।
प्रदर्शन में कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, मनहरण यादव, ओमनारायण वर्मा, थनेश पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि साहू, आकाश देवांगन, भूपेंद्र सिंह राजपूत, गिरीश देवांगन, नीलेश देवांगन, तुपेश चंद्राकर, मिंटू यादव, देव गज्जर, देवेंद्र साहू, जय साहू, डिकेन्द्र साहू, लेखराम साहू मीडिया प्रभारी व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।  
शासन प्रशासन के गाईड लाईन के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news