दुर्ग

मौसम संबंधी रंगीन एलर्ट की जानकारी हर नागरिक को हो-डॉ. श्रीवास्तव '
15-Jun-2021 5:35 PM
मौसम संबंधी रंगीन एलर्ट की जानकारी  हर नागरिक को हो-डॉ. श्रीवास्तव '

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जून।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा समय-समय पर मौसम संबंधी जारी किए जाने वाले रंग युक्त एलर्ट जैसे यलो अलर्ट, आरेन्ज अलर्ट तथा रेड एलर्ट की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यह जानकारी देते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण  डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में मानसून के भारत में आगमन की दृष्टि से भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों तथा महानगरों जैसे मुंबई एवं दिल्ली एनसीयार में यलो तथा आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि यदि रंगों के आधार पर देखें तो जैसे-जैसे अलर्ट के रंगों का गाढ़ापन बढ़ता है, वैसे-वैसे बारिश की संभावना भीषण से भीषणतम की ओर इशारा करती है. यलो अलर्ट को सबसे कम नुकसान देह तथा रेड अलर्ट को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाला माना गया है।
यलो अलर्ट सावधान रहने का सूचक
यलो अलर्ट का तात्पर्य होता है नागरिक को सावधान करना कि आने वाले तीन चार दिनों में भीषण वर्षा हो सकती है। अत: वह अपने यात्रा का एलान में परिवर्तन अन्य आवश्यक उपाय कर स्वयं एवं जनधन को सुरक्षित करने हेतु समुचित प्रबंध कर लेवें। बारिश की तीव्रता तथा मात्रा के आधार पर जब किसी स्थान अथवा शहर में एक घंटे की अवधि में लगभग 15 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना हो तो वहां यलो अलर्ट जारी किया जाता है।

आरेंज अलर्ट भीषण बारिश का सूचक
डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जहां तक आरेंज अलर्ट का प्रश्न है तो यह यलो अलर्ट की तुलना में ज्यादा भीषण बारिश का सूचक है। इसमें जनधन हानि की संभावना प्रबल होती है तथा कई स्थलों पर बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। वर्तमान में मुंबई में आरेंज अलर्ट घोषित किया गया है इसका तात्पय है कि वहां जन-धन की हानि की संभावना के साथ-साथ एक घंटे में लगभग 15 मिमी से 30 मिमी बारिश हो सकती है। आरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में लोगों को सामान्यत: आने घरों पर ही सुरक्षित रहना चाहिए क्योंकि इस दौरान वायुयान के आवाजाही पर रोक, रेलवे ट्रैक को नुकसान तथा जगह-जगह जल जमाव के कारण वाटर लागिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 
मछुवारों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news