दुर्ग

मोर मकान मोर चिन्हारी के 638 घर बनकर तैयार, वार्डवासियों ने विधायक वोरा से लगाई गुहार
15-Jun-2021 5:39 PM
मोर मकान मोर चिन्हारी के 638 घर बनकर तैयार, वार्डवासियों ने विधायक वोरा से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जून। सरस्वती नगर वार्ड क्रमांक 34 में शासन की मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के अंतर्गत 638 मकान स्लम बस्ती के निवासियों के लिए बनकर तैयार हो गए हैं, जहां शासन के सर्वे के अनुरूप कच्चे मकान में निवास करने वाले गरीब परिवारों को शिफ्ट किया जाना है। नगर निगम द्वारा वार्ड में नोटिस भेजे जाने के बाद सैकड़ों बस्ती वासी विधायक अरुण वोरा के पास पहुंचे और आवास आबंटन में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने तथा पट्टा धारी परिवारों को राहत देने की गुहार लगाई।

निवासियों ने बताया कि लगभग 400 परिवार वार्ड 34 में विगत 30 वर्षों से रहते आए हैं, जिन्हें शासन की तरफ से पट्टे का भी वितरण किया गया है, उन्हें घरों से बेदखल न किया जाए. साथ ही योजना के अंतर्गत मकान वितरण में वार्ड के निवासियों को प्राथमिकता दी जाए। श्री वोरा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बसाने में भरोसा रखती है उजाडऩे में नहीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जो जहां है उन्हें वहीं बसाने का प्रयास किया जाएगा किन्तु पक्का आशियाना सभी परिवारों का हक है, जिससे धूप, गर्मी और बरसात से बचाव हो सके एवं सर्वसुविधायुक्त सुरक्षित जीवन मिले। उन्होंने निगम आयुक्त से चर्चा कर नोटिस का परीक्षण करने एवं जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कराने को कहा। इस दौरान एल्डरमैन जगमोहन ढीमर, कन्या ढीमर, सुहादरा यादव, गीतांजलि, हुमनी समेत सैकड़ों बस्तीवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news