दुर्ग

बकायादारों की होगी संपत्ति कुर्क, इस वर्ष टैक्स वसूली का लक्ष्य 12 करोड़, गत वर्ष था 6 करोड़
16-Jun-2021 6:05 PM
बकायादारों की होगी संपत्ति कुर्क, इस वर्ष टैक्स वसूली का लक्ष्य 12 करोड़, गत वर्ष था 6 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 जून। निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा मंगलवार को निगम की राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग, स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी और भवन शाखा अधिकारियों की बैठक लेकर संपत्तिकर की समीक्षा की।

 उन्होंने कहा सभी राजस्व निरीक्षकों को टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने हर हाल में डिमांड के तहत 12 करोड़ राजस्व वसूली करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा राजस्व निरीक्षकों, स्पैरो कंपनी और भवन निरीक्षकों, तीनों मिलकर डिमांड की स्व-विवरणी और असेसमेंट का कार्य मिलकर करें। बैठक में सहा. भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षण विनोद मांझी, राजस्व अधिकारी आर.के. बंजारे, स्पैरो कंपनी के मैनेजर राहुल अंकुर, अविनाश सिंह तथा निगम के सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

होटल, कॉम्पलेक्स व व्यवसायिक परिसर होंगे सूचीबद्ध

आयुक्त श्री मंडावी ने वार्ड 1 से 60 तक की वार्डवार संपत्तिकर की डिमांड और उसकी वसूली की जानकारी ली. उन्होंने कहा शहर का निरंतर विस्तार हो रहा है। जगह-जगह लोग मकान के साथ ही दुकान, कॉम्पलेक्स का निर्माण कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्ड के ऐसे व्यवसायिक परिसरों को सूचीबद्ध करेंगे, जिसके बाद उन व्यवसायिक परिसरों की नापजोख कर संपत्तिकर का असेसमेंट किया जाएगा, जिस आधार पर  टैक्स की वसूली होगी।

संपत्तियों का नए सिरे से होगा असेसमेंट

समीक्षा बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि गलत स्वविवरणी भरने वालों पर कार्रवाई करें। इसके साथ जहां इस प्रकार की स्थिति मिले वहां का नये सिरे से असेसमेंट अवश्य करें, जिन बकायादारों द्वारा संपत्तिकर जमा नहीं किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करें।

छूटे मकानों को चिन्हित करें

आयुक्त श्री मंडावी ने समीक्षा बैठक में कहा कि निगम की राजस्व वसूली का प्रतिशत बहुत कम है। इस कार्य को मिलकर करना होगा। स्पैरो कंपनी और निगम की टीम अपने-अपने वार्डों में ऐसे करदाताओं को चिन्हित करें। उनके मकान, दुकान का असेसमेंट कर डिमांड तैयार कर लागू करें। उन्होंने कहा प्रतिवर्ष करदाताओं से स्वविवरणी भरवाया जाता है अत: किसी भी करदाताओं का स्वविवरणी बिना सत्यापित व परीक्षण के टैक्स की वसूली न करें। सत्यापित करने के बाद ही वसूली किया जाए। कार्यों की मॉनिटरिंग भवन शाखा के अधिकारियों के अलावा आयुक्त कभी भी स्व-विवरणी, असेसमेंट और संपत्तिकर स्थलों का रैण्डमली जांच करेंगे। आयुक्त ने कहा किसी के भी द्वारा लापरवाही करने व छेड़छाड़ करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी के कहने पर भी कोई गलत काम न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news