दुर्ग

उखडऩे लगी सडक़ की गिट्टी गुणवत्ता पर उठाए सवाल
16-Jun-2021 6:05 PM
उखडऩे लगी सडक़ की गिट्टी  गुणवत्ता पर उठाए सवाल

दुर्ग, 16 जून। पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरमरीखुर्द के आश्रित ग्राम रीवागहन में 3 गलियों का सीमेंटीकरण किया गया है। ग्रामीणों ने उक्त सीमेंटीकरण के बाद सडक़ की गिट्टी उखडऩे की शिकायत की है। ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों ने गली सीमेंटीकरण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अरमरीखुर्द के आश्रित ग्राम रीवागहन में ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत तीन गलियों का सीमेंटीकरण किया गया है जो निर्माण के दो माह के अंदर गिट्टी उखडऩे लगी है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम में हेमू यादव के घर से पचकौड़ गली तक, मेन गली से गौरा गली एवं दिलीप घर से संतराम गली तक कुल 7 लाख 80 हजार रुपए की लागत से गली सीमेंटकरण हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता विहीन निर्माण की वजह से सडक़ की गिट्टी उखडऩे लगी है। उन्होंने इस पर अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया। साथ ही निर्माण एजेंसी से राशि वसूल कर उक्त गलियों के सीमेंटीकरण का पुनर्निर्माण टिकाऊ और गुणवत्ता युक्त किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में छगन साहू, नेतराम साहू, लीलाधर साहू, कमल नारायण साहू सहित अनेक ग्रामीण शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news