दुर्ग

हेमचंद यादव विवि के 25 फीसदी सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित
17-Jun-2021 5:45 PM
हेमचंद यादव विवि के 25 फीसदी सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जून। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के 25 प्रतिशत् सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। शीघ्र ही शेष नतीजों के अगले सप्ताह तक घोषित होने की आशा है।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सीएल देवांगन तथा परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज तक कुल 60 में से 15 सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये जा चुकें हैं। अब तक घोषित परीक्षा परिणामों में एम.एस.सी-कम्प्यूटर विज्ञान प्रथम सेमेस्टर, एम.ए. मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. गृहविज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एम.एससी गृह विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिशत् रहा। एल.एल.बी. पंचम सेमेस्टर का परिणाम 97 प्रतिशत् तथा एमएसडब्लयू प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 97 प्रतिशत् एवं एमएसडब्लयू तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 94 प्रतिशत रहा। वहीं पीजीडिप्लोमा इन योगा एजुकेशन में 85 प्रतिशत् विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एम.लिब. प्रथम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत् परीक्षा परिणाम रहा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी.एल. देवांगन ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 30 जून 2021 तक घोषित करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न महाविद्यालय में संकलित होकर विश्वविद्यालय में प्राप्त हो रही है। इनका मूल्यांकन कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।

डॉ. देवांगन ने बताया कि 15 जून तक विश्वविद्यालय की लगभग 30 से 40 प्रतिशत् वार्षिक परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाएं पांचों जिलें दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, तथा राजनांदगांव से प्राप्त हो चुकीं है। इन उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन कर्ता प्राध्यापकों के पास भेजने की प्रक्रिया जारी है। कुलसचिव, डॉ. सी.एल. देवांगन के अनुसार 20 जून तक लगभग 50-60 प्रतिशत् उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय में पहुंच जायेंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news