दुर्ग

नाली तोडक़र फिर से बनायें- आयुक्त
17-Jun-2021 6:30 PM
नाली तोडक़र फिर से बनायें- आयुक्त

दुर्ग, 17 जून।  उरला सांई नगर में निगम ठेकेदार राधे कन्ट्रक्शन द्वारा गुणवत्ताहीन नाली निर्माण बिना एलाइनमेंट एवं निर्धारित मापदण्ड अनुसार निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिसका लेबल ठीक नहीं है। भविष्य में निकासी की समस्या आएगी. आयुक्त हरेश मंडावी ने सांई नगर के इस नाली को तोडक़र पुन: निर्माण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्धारित मापदण्ड से नाली निर्माण करने कहा। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा. अभियंता जगदीश केशरवानी, उपअभियंता भीमराव, सुश्री आसमा डहरिया तथा पीडीएमससी की टीम मौजूद थे।

आयुक्त श्री मंडावी निगम अधिकारियों के साथ अनेक वार्डों में चल रहे विकास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किए। इस दौरान नगर निगम द्वारा बघेरा वार्ड में आंगनबाड़ी भवन, उरला वार्ड में सांस्कृतिक भवन निर्माण कराया जा रहा है। बघेरा के आंगनबाड़ी भवन स्थल विवादित होने के कारण काम बंद है। आयुक्त हरेश मंडावी ने स्थलों का निरीक्षण कर सीमांकन कराकर काम चालू करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जवाहर नगर उद्यान, पोटियाकला उद्यान, पद्मनाभपुर उद्यान के अलावा शक्ति नगर पानी टंकी तथा तांदुला जल परिसर में निर्माण हो पानी टंकी का अवलोकन किया। उन्होंने सभी कार्यों को जल्द से जल्द समय सीमा में पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news