दुर्ग

शिविर में पुलिस परिवार के 120 वरिष्ठजनों की स्वास्थ्य जांच
17-Jun-2021 8:03 PM
शिविर में पुलिस परिवार के 120 वरिष्ठजनों की स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जून।
सीनियर सिटीजन्स डे के अवसर पर मंगलवार को छावनी थाना परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दुर्ग पुलिस व एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग के सौजन्य से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में आज पुलिस परिवारों के 120 वरिष्ट जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेष रूप से इस शिविर में नेत्र जांच भी किया गया।

इस दौरान पुलिस परिवार के 60 वरिष्ठ जनों की आंखों में कमजोरी पाई गई। इन्हें शिविर के माध्यम से नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा। वहीं अन्य लोगो को जरूरत के अनुसार दवाएं दी गई। यही नहीं शिविर में आए लोगों को एसआर हॉस्पिटल द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी नि:शुल्क किया गया।

इससे पहले स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एसपी प्रशांत ठाकुर के मुख्य आतिथ्य व एएसपी संजय धु्रव की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर यातायात एएसपी कविलाश टंडन, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य सहित विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के बाद विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक-एक वरिष्ठ जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में प्रधान आरक्षक चेतन साहू, जयपाल सिंह, आरक्षक हेमंत साहू, ध्रव नारायण चंद्राकर, नितिन सिंह, गुणित कुमार, जीत नारायण यादव, अनिल सिंह, विकास सिंह व धर्मेन्द्र सिंह सहित छावनी थाना स्टाफ का सहयोग रहा।

सीनियर सिटिजन्स डेको बनाया यादगार
दुर्ग पुलिस व एसआर हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सीनियर सिटीजन्स डे को यादगार बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने इस शिविर के आयोजन के लिए छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य की सराहना करते हुए एसआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन्स डे को लेकर डीजीपी  ने विशेष निर्देश दिए थे। हमने इसे यादगार बनाने के लिए स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा बनाई। छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य को शिविर की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने बड़ी ही कुशलता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि इस शिविर के सफल आयोजन के लिए एसआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कम समय में इतना बेहतर स्वास्थ्य शिविर लगाया और वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य परिक्षण में महती भूमिका निभाई।
दुर्ग पुलिस व एसआर हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 120 वरिष्ठ जनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 60 लोगों को नेत्र संबंधी समस्या थी। इनके नेत्रों की मौके पर जांच की गई। इनके दृष्टि के अनुसार चश्मों का नंबर दिया गया। एसआर हॉस्पिटल द्वारा शिविर के माध्यम से इन्हें चश्मे भी नि:शुल्क दिया जा रहा है।

शिविर के आयोजन को लेकर एसआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि दुर्ग पुलिस की ओर से स्वास्थ्य शिविर के आयोजन जानकारी दी गई। दुर्ग पुलिस की पहल को देखते हुए एसआर हॉस्पिटल परिवार ने स्वास्थ्य शिविर की जिम्मेदारी ली और इसे सफलता पूर्वक पूरा किया। शिविर में एसआर हॉस्पिटल की ओर से शिविर में डॉ.सुशांत खांडे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस भाटिया, अस्थि विशेषज्ञ डॉ.दीपक सिन्हा, डॉ.खुशबू संतवानी, डॉ.करिश्मा, डॉ.मधुकर, डॉ.एसके चंद्राकर सहित पैरा मेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ में प्रेमलाल चंद्राकर, जगजीत नारायण पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, संतोषी ठाकुर, सुचिता, गरिमा सिंह, पिंकी यादव, पदुम महाराणा, विजय, रमेश पाठक आदि मौजूद थे।

पुलिस परिवारों को मिली सुविधा
स्वास्थ्य शिविर को लेकर पुलिस कर्मियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। प्रधान आरक्षक चेतन साहू ने बताया कि कोरोना काल में काम के बोझ के कारण घर परिवार में वरिष्ट जनों को अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। पुलिस कर्मी अपने परिवार के लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पा रहे थे। ऐसे समय में यह स्वास्थ्य शिविर हमारे लिए संजीवनी की तरह है। शिविर में वरिष्ठों की जांच तो हुई साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। यही नहीं जिन्हें चश्मों की जरूरत है। उन्हें भी नि:शुल्क चश्मा दिया जा रहा है। पुलिस परिवारों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news