रायगढ़

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा
20-Jun-2021 12:53 AM
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून।
केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने महंगाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मोर्चा खोला। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसियों ने स्टेशन चौक व उर्दना रोड पर चक्काजाम करते हुए मोदी सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।
इस दौरान बढ़ती महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मोर्चा खोला। इन कांग्रेसियों ने पांच मिनट के चक्काजाम में प्रदेश की जनता को यह बताया कि कांग्रेस शासनकाल में जो महंगाई के आरोप लगते थे, उससे चार गुना महंगाई मोदी सरकार में बढ़ गई है जिससे जनता खासी परेशान है। इस चक्काजाम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक तथा जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 

 रायगढ़ विधायक का आरोप था कि केन्द्र सरकार की नीति के चलते महंगाई लगातार बढ़ रही है, जबकि श्री मोदी ने यह वादा किया था कि जैसे ही केन्द्र में भाजपा की सरकार आएगी, महंगाई कम होगी। लेकिन ठीक इसके उलट महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है और इसी के विरोध में हमने चक्काजाम करके प्रदर्शन किया है और आगे इसी तरह और आंदोलन करके मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

 वहीं जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने भी कहा कि पूरे देश में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन करके महंगाई से जनता को बचाने के लिए सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news