महासमुन्द

सेवानिवृत्त अफसर से डेढ़ लाख की ठगी -डेढ़ माह बाद एफ आईआर
20-Jun-2021 2:07 PM
सेवानिवृत्त अफसर से डेढ़ लाख की ठगी -डेढ़ माह बाद एफ आईआर

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 20 जून।
राज्य सूचना आयोग के सेवानिवृत्त अधिकारी से 1 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन करके इस घटना को अंजाम दिया। घटना के डेढ़ माह बाद बसना पुलिस ने मामले में एफ आईआर दर्ज किया है। घटना 27 अप्रैल की है। आरोपी ने 28 अप्रैल को ही धोखाधड़ी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करा दी थी। आवेदन पर जांच के बाद शुक्रवार को अपराध दर्ज किया गया। 

थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि राज्य सेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए ग्राम छान्दपुर बसना निवासी वेणुधर थनापति ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने 28 अप्रैल को बसना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। उसमें बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर 9073131618 के धारक ने फ ोन करके खाता नंबर, एटीएम नंबर व ओटीपी नंबर प्राप्त कर उसके खाते से दो बार बसना व रायपुर के एसबीआई के खाते से तीन व चार बार करके 74-74 हजार रुपए आहरण किया है।

प्रार्थी वेणुधर थनापति के मुताबिक 27 अप्रैल को मेरे मोबाइल नंबर में 91 9073131618 नंबर बीएसएनएल से प्रद्दुमन शर्मा नाम से फोन आया और कहा कि बीएसएनएल का सिम है। जिसे आपने जिओ में कन्वर्ट कराया है। बीएसएनएल का अंतिम दिन है, जिओ में आपका नंबर कन्वर्ट कराने के लिए फोन ऑन करो और 11 रुपए भेजने को कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news