राजनांदगांव

नांदगांव के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत 25 को पहले प्रशासनिक दौरे पर
22-Jun-2021 12:10 PM
नांदगांव के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत 25 को पहले प्रशासनिक दौरे पर

   बम्लेश्वरी दर्शन के बाद अफसर-कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत 25 जून को पहले प्रशासनिक दौरे में पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि अपने दौरे में भगत प्रशासनिक और राजनीतिक परिस्थितियों से रूबरू होंगे।  दो दिन पहले राज्य सरकार ने प्रदेशभर के जिलों के प्रभार में व्यापक बदलाव किया। इस फेरबदल के चलते मोहम्मद अकबर की जगह अमरजीत भगत राजनांदगांव के नए प्रभारी मंत्री बनाए गए। 

बताया जा रहा है कि मां बम्लेश्वरी के दर्शन के पश्चात भगत स्थानीय अफसरशाही और राजनेताओं से सौजन्य भेंट करेंगे। डोंगरगढ़ से रायपुर वापसी के दौरान वह राजनांदगांव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री के पहले दौरे के मद्देनजर सांगठनिक स्तर पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है। जिला एवं शहर संगठन की ओर से जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए जा रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों में भी प्रभारी मंत्री का जोशीला स्वागत किया जाएगा। 

श्री भगत प्रदेश सरकार के खाद्य  एवं संस्कृति मंत्री हैं। राजनांदगांव जैसे बड़े जिले का प्रभार सौंपे जाने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद पर भगत को राजनांदगांव भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news