राजनांदगांव

सांसद ने किया जिम का उद्घाटन
22-Jun-2021 7:26 PM
 सांसद ने किया जिम का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सांसद संतोष पांडेय ने सोमवार को लखोली नाका चंडी चौक में जिम का उद्घाटन कर शरीर सौष्ठवप्रिय लोगों को योग दिवस का उपहार दिया। पार्षद गप्पु सोनकर के परिवार द्वारा नए बिल्डिंग में संचालित होने वाले इस जिम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, तरूण लहरवानी, किशुन यदु, नरेश बैद, आकाश चोपड़ा समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ।

इस अवसर पर संासद श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ को चुस्त-दुरूस्त रखने तथा शारीरिक  सौष्ठवता बनाए रखने के लिए समाज में जीम का रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय जिम के आधुनिक मशीन द्वारा किए जाने वाले शारीरिक फिटनेस से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, इसलिए योग आसन प्राणायम की तरह लोगों को जिम में आकर शरीर सौष्ठव बनाए रखना बेहद जरूरी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दिन भारतवासियों को हमेशा याद रहेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की प्राचीन योग विधा का परचम लहराते इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे समूचे दुनिया के लगभग 190 देशों ने सहर्ष स्वीकार किया। 

जिम ट्रेनर सौफिक शेख व संतोष साहू ने बताया कि जिम में शरीर सौष्ठवता के सारे सामान एवं आधुनिक मशीन उपलब्ध है। उक्त जानकारी पार्षद गप्पू सोनकर ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news