बस्तर

देश को आगे लेकर जाने का मार्ग प्रशस्त करती है नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -शर्मा
11-Jul-2021 10:00 PM
देश को आगे लेकर जाने का मार्ग प्रशस्त करती है नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -शर्मा

ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में जि़ले के हज़ारों शिक्षक शामिल

जगदलपुर, 11 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर विस्तृत चर्चा और शिक्षकों को इसके सफल क्रियान्वयन के लिए तैयार करने हेतु बस्तर जिले प्रशासन, अरविंद सोसाइटी एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से विशेष वेबीनार का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन सम्मेलन में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बस्तर की प्राचार्या डॉ. सुषमा झा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं। जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडेय, सहायक मिशन समन्वयक गणेश तिवारी, अरविंद सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख अशोक शर्मा विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल हुए। बस्तर जि़ले के सैकड़ों शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागिता की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में विचार-विमर्श किया।

 जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रत्येक मुख्य बिन्दूओं और आयामों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, शिक्षण को सुगम और रोचक बनाना शिक्षकों के हाथों में है और नई शिक्षा नीति इस कार्य में अत्यंत सहायक साबित होगी। विद्यार्थियों के शिक्षण पर प्री-प्राइमरी कक्षाओं से ही ध्यान देने की बात नई शिक्षा नीति का एक प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने श्री अरविंद सोसाइटी के विभिन पहलों की भी सराहना की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बस्तर, की प्राचार्या डॉ. सुषमा झा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 - परिवर्तन एवं प्रभाव विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा नीति का लचीलापन विद्यार्थियों के शिक्षण को आनंददायी बनाता है और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देता है।  शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ साथ शिक्षकों के भी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है और यही इस शिक्षा नीति की विशेषता भी है।

जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडेय ने शिक्षा की नींव रखने वाले शिक्षकों को नई शिक्षा नीति को विस्तार से समझने और क्रियान्वित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का एक रोचक पहलू यह है कि विद्यार्थियों को समग्र और बहु विषयक शिक्षा प्राप्त हो और सभी विद्यार्थी सभी व्यावसायिक विषय और व्यावहारिक कौशलों को हासिल करें। सहायक मिशन समन्वयकश्री गणेश तिवारी, , बस्तर, छत्तीसगढ़ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षण जगत में आमूलचूल परिवर्तन ले कर आई है। नीति का उद्देश्य है कि हमारे देश के बच्चे भविष्य में विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। हमें पूरा विश्वास है कि यह शिक्षा नीति शिक्षा की दशा और दिशा में बदलाव लाएगी।

श्री अरविंद सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख अशोक शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का क्रांतिकारी होना एक सकारात्मक प्रभाव ले कर आएगा। श्री शर्मा ने शिक्षकों को ऊर्जावान शब्दों में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को आगे लेकर जाने का मार्ग प्रशस्त करती है। सफल क्रियान्वन के लिए शिक्षा नीति को आत्मसात करने की आवश्यकता है। शिक्षक क्रांति के जनक हैं और उनके सहयोग से देश में प्रगतिशील परिवर्तन संभव है। श्री अरविंद सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर श्री जगत ने शिक्षकों को एन.ई.पी. 2020 पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news