बस्तर

अनजान लिंक पर क्लिक मतलब पैसा गायब
12-Jul-2021 5:53 PM
अनजान लिंक पर क्लिक मतलब पैसा गायब

पैसों का लालच देकर करते हैं ठगी, गूगल पे, फोन पे का देते हैं ऑफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जुलाई। ठगों के द्वारा लोगों को नए नए तरीके अपनाकर ठगी करने का काम रोजाना कर रहे हंै, इसी तरह अब ये ठग फोनपे पर कैश बैंक ऑफर  देने का वादा करके लोगों से ठगी कर रहे हंै, इसलिए अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर किसी भी तरह से क्लिक न करें, नहीं तो पैसा गायब हो जाएगा।

इस ठगी के बारे में साइबर सेल के प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि अगर आप फ़ोनपे, वालेट उपयोग करते है तो सावधान रहिये क्योंकि कुछ ठगों के द्वारा कैश बैक  आफर के नाम से फर्जी फ़ोन ,कॉल कर रहे है,  फोन आने पर ठगों के द्वारा ये कहा जाता है की आप फ़ोन पे चलाते है , आपके लिए फ़ोनपे ,के तरफ से 4 हजार रुपये का कैश बैक ऑफर है ,इसके लिए न्यूनतम आपके खाते में 84 रुपये का बैलेंस होना चाहये ,आपको एक लिंक भेजा जा रहा है। आप लिंक से जैसे ही ट्रांसेक्शन करोगे आपके खाते में पैसा आ जायेगा, और लोग लालच में आकर ट्रांसेक्शन कर देते है। जिसके बाद यहाँ 4 हजार  खाते में आने के बजाय कट जाते है, और लोग ठगी का शिकार हो जाते है।

ध्यान रहे कभी भी रुपयों के लेन-देन में रुपया प्राप्त करते समय पिन नंबर अथवा ओटीपी नंबर आदि की आवश्यकता नहीं होती।

सायबर सेल ने वॉट्सएप के माध्यम से अपील किया है कि जो लिंक आपको भेज जाता है, वास्तव में वह मनी रिक्वेस्ट लिंक होता है, इस लिंक से पैसे आते नहीं बल्कि कट जाते है।

 इसलिए किसी भी प्रकार से लालच में न आये, किसी भी प्रकार के ऑफर से सावधान रहें, अनजान लिंक को क्लिक न करे, इनसे किसी भी प्रकार की ह्वश्चद्ब आईडी साझा न करें।

साइबर ठगी का शिकार होने की स्थिति में टोल फ्री न 155260 में तत्काल फ़ोन करें, या फिर cybercrime. gov. in पर रिपोर्ट करे, अथवा नजदीकी थाने से संपर्क करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news