राजनांदगांव

कमला कॉलेज में वन विक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
21-Jul-2021 8:22 PM
कमला कॉलेज में वन विक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

राजनांदगांव, 21 जुलाई। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में 19 से 25 जुलाई तक वन विक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जिसका विषय इनकम टैक्स प्लानिंग विथ रेस्पेक्ट टू इन विजुवल एसेस विषय पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जुलाई को किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निवेदिता ए. लाल के ने किया। 

प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने अतिथि सीए अमिताभ दुबे एवं प्रमुख वक्ता सीए विवेक गोलछा तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते आयकर के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. लाली शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी दी। 

कार्यक्रम की संचालिका डॉ. निवेदिता ए. लाल ने मुख्य अतिथि अमिताभ दुबे का स्वागत व अतिथि परिचय दिया गया। श्री दुबे ने पांच शीर्षक के अंतर्गत आय की जानकारी देते प्रतिभगियों को कार्यक्रम में शामिल होने की प्रेरणा प्रदान की। तत्पश्चात डॉ. नीता एस. नायर द्वारा प्रमुख वक्ता का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सीए विजय गोलछा को आमंत्रित किया गया। प्रमुख वक्ता द्वारा प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर की अवधारणा को बताया। आयकर के महत्व व उपयोगिता को बताया। करदाता की निवासीय स्थिति संबंधी नियमों को बताते बताया कि किन परिस्थितियों में भारतीय निवासी है एवं अनिवासी है इसकी जानकारी प्रदान की। आयकर के मुख्य 5 शीर्षक की आय तथा वेतन से आय, मकान संपत्ति से आय, व्यापार पेशे से आय, पूंजी लाभ एवं अन्य साधनों से आय संबंधित जानकारी प्रदान की। 

उन्होंने आयकर मूलभूत नियमों से अवगत कराते गत वर्ष कर निर्धारण वर्ष, अग्रिम कर आदि महत्त्वपूर्ण संबंधित जानकारी प्रदान की। छात्राओं एवं अन्य उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का विजय गोलछा द्वारा उत्तर दिया गया। अंत में डॉ. लाली शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग द्वारा अतिथि, प्रमुख वक्ता, प्राचार्य, कार्यक्रम की संचालनकर्ता, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news