रायगढ़

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में जीजा-साला गिरफ्तार आरोपियों से पांच चोरी की बाइक बरामद
21-Jul-2021 9:06 PM
मोटर साइकिल चोरी के आरोप में जीजा-साला गिरफ्तार आरोपियों से पांच चोरी की बाइक बरामद

शहर के षड़ंगी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, पंचधारी में चोरी कर छिपा रखे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस वाहन चोरी के माल मुल्जिम की सघन पतासाजी में जुटी है। थाना प्रभारी अपने मुखबिरों के साथ थाने के कुछ आरक्षकों को संदिग्धों की धरपकड़ में लगाया गया है। इसी क्रम में  19 जुलाई को कोतवाली स्टाफ द्वारा एक बाइक चोर नगर निगम परिसर से बाइक चोरी कर उसके जीजा के घर ले जाते वक्त पकड़ा गया है कि सूचना दिया गया। आरोपी और उसके जीजा से चोरी की कुल 5 मोटर साइकिलें कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को सोमवार को सूचना मिली की जोगीडीपा का अनिकेत सारथी चोरी की एक बाइक अपने जीजा भक्त प्रहलाद उर्फ भक्तो सारथी निवासी ग्राम तिलगा थाना चक्रधरनगर के पास छोडऩे जा रहा है। थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना स्?टाफ द्वारा संदेही अनिकेत सारथी को बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13-एसए 4968 के साथ पकड़े। संदेही अनिकेत सारथी से कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी अनिकेत सारथी अपने जीजा भक्त प्रह्लाद उर्फ भक्तों के साथ नगर निगम परिसर से बाइक चोरी के अलावा शहर के चांदमारी षड़ंगी कॉलोनी से एक नीला एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 जेड  9423 तथा रेलवे स्टेशन से एक लाल रंग की सीडी डॉन मोटरसाइकिल एवं पंचधारी घाट से एक लाल रंग की कावासाकी बजाज व लाल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी कर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशांदेही पर चोरी की पांच नग मोटरसाइकिलें कीमती करीब 65,000 का बरामद किया गया है। आरोपियों से जब्त दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 13 जेड 9423 एवं बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13-एसए- 4968 के संबंध में थाना कोतवाली में धारा 379 आईपीसी दर्ज है, आरोपियों से बरामद इन दो बाइक की अपराध में बजाफ्ता सुमार किया गया है। 

शेष बरामद तीन मोटरसाइकिल के संबंध में आरोपी अनिकेत सारथी (19)जोगीडीपा रायगढ़, भक्त प्रहलाद उर्फ भक्तो सारथी उम्र 32 साल निवासी ग्राम तिलगा थाना चक्रधरनगर धारा 41(14) सीआरपीसी 379 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में आरोपियों की निशानदेही पर कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक सुकलाल सिदार, आरक्षक हेमप्रकाश सोन, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक एवं पुष्पेन्द्र जाटवर चोरी की बाइक पतरापाली,तिलगा भगोरा एवं रायगढ़ शहर से बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news