राजनांदगांव

फेडरेशन ने समस्याओं को लेकर कराया ध्यानाकर्षण
22-Jul-2021 7:47 PM
 फेडरेशन ने समस्याओं को लेकर कराया ध्यानाकर्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव एवं उनसे संबद्ध जिले के विभिन्न 23 मान्यता प्राप्त कर्मचारी-अधिकारी संघो/संगठनों के अनुरोध पर कलेक्टर ने 20 जुलाई को जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की।

बैठक के प्रारंभ होने के पूर्व फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को कर्मचारियों के हित में प्राथमिकता से आहूत करने पर कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट करते आभार जताया। तत्पश्चात फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. टांडेकर ने सभी संगठनों से प्राप्त शासकीय सेवकों की समस्याओं से संबंधित पत्रों की नस्ती संलग्र कर प्रस्तुत की। फेडरेशन के जिला महासचिव श्री ब्यौहरे ने कलेक्टर को बैठक के एजेंडा में शामिल करने कर्मचारियों के हित से जुड़े चर्चा के बिंदुओं की सूची सौंपी, जिन्हें कलेक्टर ने पढक़र सभी बिंदुओं को एजेंडा में लेने उपयुक्त एवं आवश्यक बताते इन्हीं बिन्दु पर चर्चा प्रारंभ की।

बैठक में पूरनलाल साहू, बीएस मंडावी, सीएल चंद्रवंशी, रफीक खान, संतोष चौहान, मुकुल साव, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, पीएल साहू, हरीशचंद यादव, लेखराम मात्रा, भीषम ठाकुर, सुदेश यादव, गीता जुरेशिया, बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, उत्तम फंदियाल, एनएल देवांगन, राघवेन्द्र सिंह, संजय सिंह,  रामनारायण सिंह बघेल, महेश साहू, उपेन्द्र रामटेके, अजीत दुबे, सिद्धार्थ चौरे, ब्रिजभान सिन्हा, आनंदीराम रावटे, शरद शुक्ला, शिव देवांगन, शंकर साहू समेत लोकेश चंद्राकर, दीप्ती वर्मा, श्री मारकंडे, मिथिलेश चौधरी, एचआर सोम, उषाकिरण एवं अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news