राजनांदगांव

12वीं सीजी बोर्ड में 98 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण
25-Jul-2021 6:29 PM
12वीं सीजी बोर्ड में 98 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

 छात्राओं ने फिर मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई।
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। जिले में बारहवीं बोर्ड का परिणाम 98 फीसदी रहा। जिसमें छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अलग-अलग संकायों के नतीजों में छात्राओं का ही दबदबा रहा। 

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 20 हजार 983 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 11 हजार 338 बालिका और 9 हजार 645 बालक शामिल हैं। कला संकाय से कुल 9248, विज्ञान से 7426, वाणिज्य से 2817, कृषि से 1437 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था। इसमें कला संकाय से 9199, विज्ञान से 7387, वाणिज्य से 2804, कृषि से 1423 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षा में उपस्थित हुए। 

मिली जानकारी के मुताबिक आज जारी 12वीं बोर्ड के नतीजों में 20 हजार 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में  उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 10 हजार 967 बालिका और 9 हजार 65 बालक शामिल हैं। 
द्वितीय श्रेणी में कुल 296 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 127 छात्राएं और 169 छात्र शामिल हैं। जिले में तृतीय श्रेणी में कुल 5 विद्यार्थी  उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10 विद्यार्थियों के नतीजे रोके गए हैं। बताया जा रहा है कि परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा। इस बार भी छात्राओं का परिणामों में वर्चस्व रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news