कोण्डागांव

लोहे के शिकंजी की चोरी करते एक पकड़ाया, एक फरार
26-Jul-2021 9:09 PM
  लोहे के शिकंजी की चोरी करते एक पकड़ाया, एक फरार

केशकाल, 26 जुलाई। वनग्राम से राजस्व ग्राम बने केशकाल ब्लाक के ग्राम नलाझर में बने लौह पुलिया में लगे लोहे के शिकंजे की चोरी करते ग्रामीणों ने सोमवार को एक मंदबुद्धि लडक़े को पकडक़र केशकाल पुलिस के सुपुर्द कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है।

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की शाम इस लडक़े को पुल से शिकंजा निकालते पकड़ा गया, इसके सांथ में रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। गांव वालों का कहना है कि पुल से 24 शिकंजा निकालकर चोरी कर लिया गया है। इसी तरह से शिकंजा निकाला जाता रहा तो पुल ध्वस्त हो जाएगा, जिससे हम गांव वालों का आवागमन अवरूद्ध हो जायेगा।  उल्लेखनीय है कि नदी नाला जंगल से घिरे नलाझर तक पहले आना जाना बड़ा मुश्किल भरा होता था। प्रधानमंत्री सडक़ योजना से सडक़ बनाकर कोलकाता की कंपनी से बहुत सुंदर और मजबूत लोहे का पुलिया बनवा देने से गांव वालों को आवागमन की सुविधा सुलभ हो पाया है।

लोहे के पुल की बनावट इतना सुंदर और आकर्षक है जिसके चलते बाहर के लोग खास तौर पर पुल को देखने आते हैं और यादगार बतौर वंहा पर अपनी सेलरी लेकर तारीफ करते लौटते हैं। पुल को मजबूत पकड़ प्रदान करने के लिए लगाये गया खास तौर का लोहे का शिकंजा पैसा लेकर घूमने से भी यहां पर मिल पाना संभव नहीं होगा। गांव वाले पिछले दो-तीन दशक से लगातार सडक़ पुलिया की मांग करते रहे जिसके बाद सडक़ पुलिया बन पाया था। बहुत कष्ट उठाने और बड़ी मशक्कत के बाद बने सडक़ के पुलिया से शिकंजा चोरी किये जाने से ग्रामवासियों में रोष है।

 ग्रामवासियों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि शिकंजा चोरी करते पकड़ा गया लडक़ा दो शिकंजा केशकाल के एक कबाड़ी दूकान में बेचा था, जिसे हम लोगों ने 100 रु. देकर फिर कबाड़ी से खरीद लिया ताकि कबाड़ी उसे ईधर उधर बेच देगा तो फिर से वैसा शिकंजा नहीं मिल पायेगा। केशकाल पुलिस भी ग्रामीणों की शिकायत को पूरी संवेदना एवं गंभीरता से लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद है कि पुलिया से चोरी हुए 24 शिकंजे का सच सामने आ जाएगा और इस अपराध से जुड़े लोग भी जल्दी ही दबोच लिए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news