छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 सितंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा पर कड़ी कार्रवाई हुई है। हॉस्पिटल का अनुज्ञा पत्र निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल को एक माह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ नोटस भी जारी कर दिया गया है।
उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद ने आदेश जारी कर दिये है। अनुज्ञा निलंबन पत्र को चस्पा करने के लिए सात सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. गर्गी यदु पाल ने बताया कि संकल्प छत्तीसगढ़ हास्पिटल छुरा में लापरवाही के चलते नवजात शिशु के मृत्यु होने के संबंध में प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके उपरांत छ: सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था। जांच दल से प्राप्त प्रतिवेदन एवं अभिमत अनुसार प्रथम दृष्टया अस्पताल के चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही प्रतीत हुई। इस कारण संकल्प छत्तीसगढ़ अस्पताल हरदी रोड छुरा को जारी अनुज्ञा पत्र को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है। साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत प्रदायित अनुज्ञा पत्र को क्यो न निरस्त करने, आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल के पंजीयन निरस्त की जाए, इस संबंध में सम्पूर्ण साक्ष्य, दस्तावेज एवं अभिलेख सहित स्पष्टीकरण एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि अनुज्ञा पत्र निलंबन आदेश चस्पा करने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इनमें डॉ हरीश चौहान, डॉ. ए.के. हुमने, डॉ. जी.एस ध्रुव, डॉ अकुंश वर्मा, डॉ. डोमार सिंह निषाद, देवेश मिश्रा एवं सोमेश्वर ठाकुर शामिल है।
टीम को तत्काल निलंबन आदेश को चस्पा करने के निर्देश दिये गये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चौथे चरण की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर रावणभाटा मैदान में जिले से पहुंची कर्मचारी अधिकारी आम सभा के रूप में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के विरोध में जम कर नारे बाजी किया इसके बाद रैली के रूप में क्लेक्ट्रोरेट पहुंची -जहां गरियाबंद जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रमुख चार मांगे हैं जिसमें प्रदेश कर्मचारियों को केन्द्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए, शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता एवं भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किए जाने की प्रमुख मांगे शामिल है। उक्त मांगों की लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जाता रहा है। खेद सहित लेख है कि निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी काफी आक्रोशित हो चरणबद्ध धरना प्रदर्शन आंदोलन का यह चौथे चरण है जिसमें गरियाबंद जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
नवापारा-राजिम, 28 सितंबर। रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी नवापारा की इकाई को सबसे अधिक संख्या में व्यापारियों को चैंबर से जोडऩे के लिए सम्मानित किया। इस दौरान नवापारा इकाई के अध्यक्ष जवाहर जीवनानी, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, संतदास फोटाणी, अनिल सुंदरानी सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 सितंबर। पिछले दिनों अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा (चिकित्सा प्रकोष्ठ) की बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी(चिकित्सा प्रकोष्ठ)की घोषणा की गई। अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ.आशा गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ.विकास साहू,राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.आकांक्षा साहू के साथ साथ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.हेमंत साहू को अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ के छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया। इस अवसर पर डॉ.हेमंत साहू को प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू,राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, साहू समाज भामाशाह समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, रतिराम साहू,अध्यक्ष रमेश साहू,उपाध्यक्ष भगवत साहू,परदेसी राम साहू, छन्नू राम साहू,संजय साहू, डॉ.रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, डॉ.रमेश सोसायटी, डॉ.लीलाराम साहू, डॉ.ओंकार साहू, डॉ.दिलीप साहू, डॉ.फुल जी साहू, डॉ.तोशन साहू, वैदराज ओम प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजनों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/ छुरा, 28 सितंबर। वन परिक्षेत्र छुरा के देवरी बीट अंतर्गत ग्राम गनबोरा में तेंदुआ का बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला जो लगभग डेढ़-दो वर्ष का बताया जा रहा है। जो ग्राम गनबोरा के स्कूल के आगे खेत के पास मृत अवस्था में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे जहां से शव को उठाकर वन विभाग छुरा के डिपो में लाया गया, जहां डॉक्टरों एवं वन विभाग के आलाधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव जलाया गया। वहीं चोट के निशान से आशंका जताया जा रहा है कि किसी गाड़ी या अन्य किसी चीज में टकराने के चलते तेंदुए के बच्चे की मृत्यु हुआ होगा।
इस दौरान गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह, छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू, डिप्टी रेंजर देवशरण साहू,पशु चिकित्साधिकारी केपी शर्मा, डॉ.एसके चंद्राकर,डॉ. बीके साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/ छुरा, 28 सितंबर। वन परिक्षेत्र छुरा के देवरी बीट अंतर्गत ग्राम गनबोरा में तेंदुआ का बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला जो लगभग डेढ़-दो वर्ष का बताया जा रहा है। जो ग्राम गनबोरा के स्कूल के आगे खेत के पास मृत अवस्था में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे जहां से शव को उठाकर वन विभाग छुरा के डिपो में लाया गया, जहां डॉक्टरों एवं वन विभाग के आलाधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव जलाया गया। वहीं चोट के निशान से आशंका जताया जा रहा है कि किसी गाड़ी या अन्य किसी चीज में टकराने के चलते तेंदुए के बच्चे की मृत्यु हुआ होगा।
इस दौरान गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह, छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू, डिप्टी रेंजर देवशरण साहू,पशु चिकित्साधिकारी केपी शर्मा, डॉ.एसके चंद्राकर,डॉ. बीके साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 सितंबर। फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम सोरिद में शुक्रवार तडक़े ग्रामीण जंगल में मशरूम (फुटू) निकालने गए थे, इसी दौरान हाथी ने एक ग्रामीण कुमार मरकाम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिस परिक्षेत्र में दंतैल हाथी का विचरण हो रहा है, उन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा हाथी की मौजूदगी की मुनादी कराते हुए जानकारी ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण 3 बजे रात्रि को जंगल में फूटू निकालने जा रहे हैं।
जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कुमार मरकाम (45) के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिंगेश्वर भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुन्दरकेरा में एक मानसिक बीमार महिला घूम रही है कि सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए डायल 1
12 एवं महिला आरक्षक निम्मी साहू को ग्राम सुंदरकेरा भेजकर विक्षिप्त महिला जो ठीक से बोल नहीं सकती थी को थाना लाकर उनके परिजनों का पता तलाश एवं उनके निवास का पता कर जो ग्राम मानिकचौरी की रहने वाली है।
उक्त महिला को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्दनामा में दिया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। पिछले दिनों हरिजन सेवक संघ द्वारा आयोजित 92 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना सम्मेलन में अपने पावन आशीष प्रदान करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि मानव सही मायनों में तभी मानव बनता है अगर वो हर भेद भाव से ऊपर उठकर सब में परमात्मा का रूप देखकर निष्काम भाव से सबकी सेवा करे।
इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डॉ.शंकर कुमार सान्याल व उप प्रधान नरेश यादव ने सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी का अंग वस्त्र और सूती दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित इस धरोहर के स्थापना दिवस पर उन्ही की प्रेरणा का संकेत, एक चरखे का लघु स्मृतिचिह्न भी सेवक संघ की ओर से सतगुरु माता जी के प्रति समर्पित किया।
इस अवसर पर जहाँ हरिजन सेवक संघ के छात्रों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना का गायन किया वहीं निरंकारी इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट के बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन के अतिरिक्त अन्य भक्ति गीतों का मधुर गायन भी हुआ।
संघ के अध्यक्ष ने गांधी जी और कस्तूरबा के मार्ग दर्शन का जिक्र करते हुए जहाँ एक ओर संघ के उपक्रमों का जिक्र किया वहीं दूसरी ओर संत निरंकारी मिशन की विचारधारा के अनुपालन से वसुधैव कुटुम्बकम् की संभावना व्यक्त करते हुए सतगुरू माता जी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए हरिजन सेवक संघ के समस्त भारत से सम्मिलित हुए सदस्यों व विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें नवंबर में आयोजित होने वाले 77 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के लिए भी आमंत्रित किया।
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (चिकित्सा प्रकोष्ठ)रायपुर द्वारा दानवीर भामाशाह भवन टिकरापारा रायपुर में 29 सितंबर रविवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ.आशा गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ.विकास साहू, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.आकांक्षा साहू,प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू,दंत रोग विशेषज्ञ एवं अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के छत्तीसगढ़ सदस्य डॉ.हेमंत साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस दौरान समाज के विशेषज्ञ डॉ.मेडिसिन एवं गहन रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, नेत्र रोग, हृदय रोग, दंत रोग, फिजियोथैरेपिस्ट, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक सहित अन्य विशेषज्ञ डॉ.अपनी सेवा देंगे।
प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.हेमंत साहू ने सभी लोगों से अपील की है कि उक्त चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेंवे।
गरियाबंद, 27 सितंबर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद की जिला प्रबंध समिति का गठन किये जाने के संबंध में 3 अक्टूबर को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को होने वाली इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।
गरियाबंद, 27 सितंबर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया जायेगा। इस संबंध में गरियाबंद के गांधी मैदान में मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। मेगा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी की जायेगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के तहत अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा नेत्री देवकी साहू के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू के मार्गदर्शन में ग्राम धमनी बूथ क्रमांक 105 में मोर बूथ, मोर अभियान कार्यक्रम के तहत सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया।
बुथ प्रभारी देवकी साहू ने कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी हम सभी के आदर्श और मार्गदर्शक हैं जिन्होंने हम सबको एकात्म मानववाद और अंत्योदय का पाठ पढ़ाया आज उनके बताएं रास्ते पर चलकर हम सभी लोगों की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें नगर एवं ग्रामीण अंचल के हर वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर हमें ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सदस्य बनाना है। ग्राम पंचायत धमनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में अश्वनी राधेश्याम साहू सरपंच धमनी, नंद कुमार विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष रामानंद ध्रुव, चेतना साहू, ईश्वरी साहू, अशोक साहू, रामकुमार साहू, गोवर्धन पटेल, पोषण साहू, निरंजन साहू, झड़ी राम साहू, भोला राम कन्नोजे, महेंद्र कुमार कोसले, पवन कुमार साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 सितंबर। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने जन्मदिन के अवसर पर राजिम स्थित अनुराग मनोविकास केंद्र में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें फल वितरण किया। वहीं राजिम भक्तिन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
श्री साहू के जन्मदिन पर विधायक रोहित साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक डॉ.रामकुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव श्याम साहू, लोकनाथ साहू, सोहन साहू, संगठन मंत्री अमृतलाल साहू, ओंकार साहू, किशोर साहू, युवा नेता रितेश यादव समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के तहत बुधवार 25 सितंबर को अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 20 बूथ क्रमांक 239 में मोर बुथ, मोर अभियान कार्यक्रम के तहत सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी हम सभी के आदर्श पुरुष और मार्गदर्शक हैं जिन्होंने हम सबको एकात्म मानववाद और अंत्योदय का पाठ पढ़ाया आज उनके बताए रास्ते पर चलकर हम सभी लोगों की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें नगर एवं ग्रामीण अंचल के हर वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर हमें ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सदस्य बनाना है।
इस अवसर पर भाजयुमो द्वारा मंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एवं नवापारा शहर के घरों में घूम-घूम कर लोगो को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकुंद मेश्राम, संजय साहू ,भूपेंद्र सोनी, दुकालू चक्रधारी, महामंत्री सिंटू सौरभ जैन, सभी कार्यकर्ता सदस्य बनाने में लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 सितंबर। शा. उ.मा . वि. पोंड़ (अभनपुर)में एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर श्रमदान कक्षों की साफ सफाई किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्य दीपिका महेश्वरी रही। साथ ने सभी वरिष्ठ व्याख्यातगणो ने मंच पर युवाओं के प्रेरणाश्रोत व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया।
इस अवसर पर सभी ने सामूहिक लक्ष्यगीत गायन किया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया। वरिष्ठ व्याख्याता बी.एल. दुबे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए संबोधित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने सभी विद्यार्थियों को एनएसएस पर व्याख्यान देते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।
प्राचार्य दीपिका महेश्वरी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया और सामाजिक दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने तथा बढ़ चढ़ के सहभागिता के लिए आह्वान किए। और कहा की एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो रहा है , नए नए कार्य हेतु उत्सुकता बढ़ रही है।
कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ व्याख्याता एस आर वर्मा जी ने किया कार्यक्रम का संचालन विजय रत्नाकर ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपिका माहेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी, विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनावर्मा, वर्षा तिवारी, निशा सिंह बैश, मीनादीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु, एम. राजपूत, देवकुमारी साहू, स्वयं सेवक आयुष सूर्यवंशी, गुजराती, त्रिलोक, कुलदीप, अमित कुमार, ईशान कुमार, भविष्य कुमार, सुमन, आरती, पूजा, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 सितंबर। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पखवाड़ा के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वयोवृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ.वीरेंद्र कुमार हिरौंदिया, बी पी एम सौरभ हिरवानी, डॉ.स्वाति मिश्रा एमो, फार्मासिस्ट क्षमा शर्मा, ए एन एम सोनबती पटेल, एम एल टी पूनम सिन्हा, कौसलर मनेन्द्र साहू और उनके पूरे टीम के द्वारा वृद्ध जनों का शुगर बीपी आई टेस्ट सहित अनेक बीमारियों का इलाज किया गया। उक्त अवसर पर 46 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार साहू, भाजपा नेता डॉक्टर महेंद्र साहू, त्रिलोक साहू, भाजयुमो नेता रिकेश साहू मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्व प्रथम अपने उद्बोधन मे पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम कुमार साहू ने कहा कि हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिन को पूरे देश मे भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के रूप मे मना रहे हैं, और कही पर साफ सफाई, तो कही पर बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं।
नवापारा-राजिम, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एव विकास विभाग प्राप्त निर्देशानुसार राज्य के नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का आयोजन में सुबह 10 बजे से नगर पालिका गोबरा नवापारा क्षेत्र के ऋषि दास वैष्णव भवन में स्वैच्छिक श्रमदान साफ- सफाई किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नगर के जन प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, स्वच्छता के ब्राड एस्बेडर डॉ राजेन्द्र गदिया, मोहनलाल मनिकपन, नगर के प्रतिभाशाल रानी निषाद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा व कार्यालय के कर्मचारियो का विशेष रूप से योगदान रहा।
नवापारा-राजिम, 26 सितंबर। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के द्वारा नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नवल साहू, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, परदेसी साहू, कमलेश कहार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
सील करने कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 सितंबर। जिला युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीते माह छुरा स्थित संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिये गई राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जन जाति के सात से आठ माह की गर्भवती महिला नीरा बाई पहाडिय़ा गलत इलाज से गर्भ में नवजात की हुई मौत मामले में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल उक्त हॉस्पिटल को सिलबंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
छुरा स्थित संकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिये गई राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जन जाति के सात से आठ माह की गर्भवती महिला नीरा बाई पहाडिय़ा बीते अगस्त 2024 को उपरोक्त हॉस्पिटल में इलाज कराने गई थी। इस दौरान पदस्थ डॉ हेमचंद देवांगन द्वारा इंजेक्शन लगाया तथा टेबलेट खाने को दिया गया था जिसे नीरा बाई पहाडिय़ा के द्वारा टेबलेट खाने के बाद करीबन 12 बजे पेट दर्द होने के बाद पुन: उपरोक्त हॉस्पिटल में गया तो डॉ. हेमचंद देवांगन के द्वारा सोनग्राफी किया जिसमें बच्चा मृत बताया गया है।
उपरोक्त पदस्थ डॉ. हेमचंद देवांगन के द्वारा गलत तरीके से टेबलेट देने से एक बच्चा मृत हो गया जिससे सकल्प छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था दिखता है, जिस कारण तत्काल रूप से हॉस्पिटल को सीलबंद किया जाने की मांग को लेकर कांग्रेस भवन से रैली निकाल तिरंगा चौक में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दुबरा ना हो सकें। इस दौरान कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शेषणारायणओझा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा, केशू सिन्हा, अमित मिरी, अमृत पटेल, सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला एवं ब्लॉक इकाई गरियाबंद के नेतृत्व में बीईओ एवं लिपिक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, शिक्षकों का आरोप है कि बीईओ ऑफिस में हर छोटे-बड़े काम के लिए रिश्वत मांगी जाती है। इसे लेकर 50 से अधिक शिक्षकों ने जिलाधीश के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को ज्ञापन सौंप कर 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया।
शिक्षकों का कहना है कि छुट्टी लेने से लेकर वेतन वृद्धि, अवकाश आवेदन देने या गोपनीय प्रतिवेदन जमा करने, आयकर फॉर्म 16, सेवा पुस्तिका में योग्यता इंद्राज करने जैसे काम के लिए भी बगैर पैसे दिए नहीं किये जाते हैं।
राज्यपाल के हाथों सम्मानित शिक्षक भी परेशान है प्राथमिक शाला खेरीटिकरा के शिक्षक डिगेश्वर साहू को हाल ही में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साहू ने भी बीईओ ऑफिस में भ्रष्टाचार होने की बात कही। उन्होंने बताया कि वे वेतन वृद्धि के लिए एक हफ्ते से बीईओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जब उन्होंने बी.ई.ओ. राजेंद्र प्रसाद दास से मुलाकात की तो वित्तीय मामला है अकेले में मिलने की बात कही गई।
पूर्व माध्यमिक शाला तंवरबहरा में पदस्थ श्रुति गोदियाल ने भी बीईओ ऑफिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनसे गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) जमा करने के लिए विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उदय साहू ने 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनका सीआर स्वीकार नहीं किया गया।
मरदाकला और मौहाभाठा स्कूल के शिक्षक भगवत प्रसाद पटेल और अजय कुमार सेन ने भी बताया कि उनका अगस्त का वेतन नहीं मिला। वेतन निकालने के लिए जब उन्होंने बीईओ ऑफिस का रुख किया।
तो वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू ने 500 रुपये की लेनदेन के बाद भी उनका वेतन जारी नहीं हुआ।
टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर एवं ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, कई वर्षों से बीईओ ऑफिस में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बीईओ राजेंद्र प्रसाद दास, उदय राम साहू, और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर शीघ्र कार्रवाई कर तत्काल हटाने की मांग की गई। यदि 7 दिवस के अंतर्गत किसी भी प्रकार की उचित कार्रवाई नही होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त शिक्षक संवर्ग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, ब्लॉक सचिव संजय यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, डागेश्वर साहू, कृष्ण कुमार बया, गणेश्वर साहू, सुनील मेहर, गोरखनाथ साहू, खेमराज यादव, मनोज सिदार, मनोज साहू, अजय सेन, ईश्वरी सिंहा, श्रुति गोदियाल, मृदुला निर्मलकर, प्रेम बाई टांडी, वंदना सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, सत्यम पटेल, प्रहलाद मेश्राम, कमलेश त्रिवेंद्र, नोहर सोनी, भागवत पटेल बैजनाथ नेताम, दिनेश निर्मलकर, चम्पेश्वर यादव, नारायण दीवान, गोपीराम प्रजापति, अरुण ध्रुव, किरण दीवान, दीपक गवली, आशीष सिन्हा एवं सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 26 सितंबर। शा. उ.मा . वि. पोंड अभनपुर जिला रायपुर के हरिपाल 9वीं के छात्र तथा होमन साहू 10वीं के छात्र का 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खो खो , 17 वर्ष ( जूनियर) क्रीड़ा प्रतियोगिता रायगढ़ 19 सितंबर से 22 सितंबर तक के लिए चयन किया गया है।
खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य दीपिका माहेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी, विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनावर्मा, वर्षा तिवारी, निशा सिंह बैश, मीनादीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु, एम. राजपूत, देवकुमारी साहू, अन्य खिलाड़ी आयुष सूर्यवंशी, गुजराती, त्रिलोक, कुलदीप, अमित कुमार, ईशान कुमार, भविष्य कुमार, सुमन, आरती, पूजा, प्रेरणा सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दिया। यह जानकारी व्यायाम शिक्षक विजय रत्नाकर ने दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 सितंबर। कबीरधाम में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा पांच जोन से उक्त प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में अंडर 14 तथा अंडर 17 बालक बालिका के दो ग्रुप को सम्मिलित किया गया है।
उक्त वॉलीबॉल बालक वर्ग अंडर14 में गरियाबंद वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर गांधी मैदान के रुद्र राज फूलझेले, यश राज साहू, अर्श मेमन एवं बालिका वर्ग में अंशिका पांडे, काव्या , अंडर 17 बालक वर्ग में राजीव मरकाम, कृतेष कश्यप, तन्मय बालिका वर्ग में रोजी खान, धरना यादव, सीमा साहू का चयन रायपुर जोन की टीम के लिए हुआ है, जो कबीरधाम राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना खेल का जौहर दिखाएंगे। इनकी इस सफलता के पीछे कोच संजीव साहू नगर खेल द्रोणाचार्य से सम्मानित अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सूरज राव महाडिक का विशेष योगदान है।
नगर के खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि अधिक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी जिनमें प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी एसके सारस्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर पी दास, सहायक क्रीडा अधिकारी उत्तम नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मो.गफ्फार मेमन(गफ्फू) उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके,युवा जनप्रतिनिधि संदीप सरकार, विजय सिन्हा, प्रह्लाद ठाकुर(टिंकू)राजेश साहू, रितिक सिन्हा, मनोज खरे,विनय दासवानी,प्रकाश रोहरा, विजय कश्यप, अजय(अज्जू) दासवानी,ऐश्वर्य यदु , प्राचार्य दीपक बौद्ध सेजस, स्टीफैम बर्न एंजल्सएंग्लो,मोहम्मद अख्तर खान, मो.मुजाहिद मनिहार, मोहसिन खान, महेंद्र यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी, होरी यादव, रमेश यादव, जीतू सेन सम्मिलित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 25 सितंबर। आयुष संचालक के निर्देश और जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मैनपुर दुर्गा मंच में निशुल्क आयुष रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ विधायक जनक ध्रुव ने पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 245 मरीजों का निशुल्क इलाज व दवा का वितरण किया गया। शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण भी किया गया, साथ ही, दिनचर्या और ऋतुचर्या से जुड़ी जानकारी भी दी गई। आयुष चिकित्सा पद्धतियों में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, और होम्योपैथी शामिल हैं। बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की जॉच भी की गई।
शिविर में विधायक जनकराम ध्रुव ने भी जांच करवाई और दवाई ली। विधायक ध्रुव ने कहा लोगों में आयुष होम्योपैथी के उपचार के प्रति विश्वास बड़ा है आज यहां जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है निश्चित रूप से इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन बागची ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का झुकाव आयुर्वेद की ओर बढ़ रहा है जिसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजना संचालित कर प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखने की मंशा से छत्तीसगढ़ शासन कार्य कर रही है। शिविर में वात रोग, आमवत,उदर रोग,ज्वर, कास प्रतिश्यय, श्वास,अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पाण्डु, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का मौके पर ही इलाज किया गया। साथ ही साथ परहेज पर भी समझाइश दी गई। ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. दीप्ति वर्मा, डॉ सुमन बागची डॉ विनोद कुमार ठाकुर डॉ राजकुमार कन्नौज बलाराम ध्रुव संतोषी ध्रुव धनसाय सोनवानी थानू राम पटेल रामकृष्ण ध्रुव गेंदु यादव मोहन सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।