गरियाबंद

महतारी वंदन योजना सास -बहू को एक साथ आया खुशियों का संदेश
13-Mar-2024 11:12 PM
महतारी वंदन योजना सास -बहू को एक साथ आया खुशियों का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 मार्च। महतारी वंदन योजना के तहत  10 मार्च को प्रदेश के 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रूपए ट्रांसफर किए गए। मोबाइल में जैसे ही 1000 रूपए प्राप्त होने का मैसेज आया, तो माता-बहनों के चेहरे में खुशियां देखने लायक थी।

नवापारा निवासी दिव्या शर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मेरी और सास की खाते में जैसे ही एक साथ 1000 रुपए आए तो हमारे चेहरे खिल उठे। दिव्या ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में उन्होंने एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखा है। सुषमा ब्रह्मदत्त शर्मा ने उमंग से भरकर कहा कि केवल हम दोनों ही क्यों, छत्तीसगढ़ की लाखों बहनों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं क्योंकि उन सभी के खातों में रुपए जमा हो गए हैं। उनकी खुशी शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती, सभी के रोम रोम से मोदीजी के लिए और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव की सरकार के लिए आशीर्वाद निकल रहा है। उन्होंने कहा कि हम गृहणियों के लिए, उनके स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए यह योजना बनाई और उसे बेहतर ढंग से प्रदेश में क्रियान्वित भी कर दिया। ‘‘सशक्त नारी विकसित भारत’’ की  मोदीजी की यह सोच सचमुच में क्रांतिकारी है और आने वाले मोदीजी के तीसरे कार्यकाल में यह नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा। हम सब मातृ शक्तियां उनका शत शत अभिनंदन करती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news