गरियाबंद

महतारी वंदन योजना: जिले की 1.84 लाख के खाते में राशि अंतरित
11-Mar-2024 12:53 PM
महतारी वंदन योजना: जिले की 1.84 लाख के खाते में राशि अंतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 मार्च
। राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। इससे जिले की 1 लाख 84 हजार महिलाएं लाभान्वित हुई। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गरियाबंद जिले के 1 लाख 84 हजार महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि जारी की गई। महतारी वंदन योजना कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम वन विभाग गरियाबंद के ऑक्शन हॉल में आयोजित किए गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक भवन राजिम, सांस्कृतिक भवन छुरा, सांस्कृतिक भवन मैनपुर, सांस्कृतिक भवन फिंगेश्वर, महिला सशक्तिकरण भवन देवभोग एवं गायत्री मंदिर परिसर पांडुका में महतारी वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए संवाद को लोगों ने देखा सुना।

इस अवसर पर जनपद पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम विशाल महाराणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी अशोक पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

इस दौरान अतिथियों एवं उपस्थित महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के तहत बाल विवाह रोकथाम संकल्प शपथ लिया। इस दौरान कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा 25 महिला हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news