गरियाबंद

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चर्म रोग कार्यशाला
12-Mar-2024 3:12 PM
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चर्म रोग कार्यशाला

नवापारा-राजिम, 12 मार्च। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक द्वारा हांडीपारा रायपुर में एक दिवसीय चर्म रोग पर कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें दिल्ली के मशहूर डॉ. आर के माहेश्वरी चर्म रोग  कंसलटेंट पहुंचे थे। यह आयोजन डॉ राधिका यादव के माध्यम से किया गया था।

डॉ आर के माहेश्वरी ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए बताया कि इलैक्ट्रो होम्योपैथी की मात्र 13 औषधि एवं डाइल्यूशन फॉर्मूला से चर्म रोग के सफल चिकित्सक बन सकते हैं। इसके साथ ही चर्म रोग संबंधित कई जानकारियों दी गई। कार्यशाला में अलग-अलग जगह से इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति रही। जिसमें डॉ.अशोक दुबे, डॉ.डी आर सिन्हा, डॉ.यू के जाटवार, डॉ.हरीश कुराहे, डॉ.रमेश सोनसायटी, डॉ.गीता साहू, डॉ.सविता नामदेव, डॉ.सुभाष खत्री, डॉ.कमलजीत साहू सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी आर सिन्हा तथा आभार प्रदर्शन डॉ.अशोक दुबे ने किया। उक्त जानकारी डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news