गरियाबंद

आचार संहिता लागू होते ही सभी टीम एक्टिव रहकर करेंगे कार्य
13-Mar-2024 2:37 PM
आचार संहिता लागू होते ही सभी टीम एक्टिव रहकर करेंगे कार्य

गरियाबंद, 13 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के निर्देश पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा एवं संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी समिति, वीडियो निगरानी समिति एवं वीडियो अवलोकन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संपादन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। साथ ही समिति के सदस्यों को निश्चित दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने इन दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए। साथ ही सभी दल के सदस्यों को आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय रहकर निर्वाचन के कार्यों को संपादित करने के भी निर्देश दिए। उक्त प्रशिक्षण में आए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके दायित्वों को विस्तार से समझाया गया। साथ ही प्रशिक्षण में बताए गए बातों को बारीकी से समझने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ईईएम, वीएसटी एवं वीवीटी दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय एवं गौतम कुर्रे ने प्रशिक्षण में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार द्वारा मुद्रित पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर की शुल्क की जानकारी के साथ ही प्रचार में उपयोग होने वाहनों, पंडाल, शामियाना, कुर्सी, माईक, बेरियरों एवं चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की रिकॉर्डिंग एवं वीडियोग्राफी सहित अवैध शराब, रुपए एवं सामान पर निगरानी रखने तथा निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन भेजने आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए चुनावी व्यय हेतु अधिकतम राशि के प्रावधान से भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में अवैध खर्च को रोकने के लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों और उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने, चुनाव उपरांत उनके द्वारा किए गए व्यय के संबंध में शपथ पत्र एवं सभी वाउचरों की मूल प्रतियों के सत्यापन के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दल को वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार लेखा मिलान एवं सत्यापन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोलछा ने कहा कि ईईएम, वीएसटी एवं वीवीटी दल अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान आमजनों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के बारे में पावर पाइंट प्रस्तुति के जरिए बताया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news