गरियाबंद

सुरेश्वर महादेव पीठ में विविध आयोजन
10-Mar-2024 2:52 PM
सुरेश्वर महादेव पीठ  में विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 मार्च।
महाशिवरात्रि के महा पर्व पर 8 मार्च को श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में डॉ.स्वामी राजेश्वरानंद के सानिध्य में प्रात: कालीन ब्रह्म मुहूर्त में दूध, दही, शहद, घी, शक्कर,पंचामृत,गन्ने का रस सरसों के तेल सर्वोषधि शेषनाग एवं अभिषेक कर पूजा-अर्चना किया गया।

मंत्रों द्वारा हवन करके आर्थिक की गई,दोपहर में पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया संध्याकालीन 4 के बाद भवानी शंकर का श्रृंगार करके संध्याकालीन 6.30 बजे महा आरती की गई एवं रात्रि 11 बजे के बाद शुभ लग्न में शिवजी एवं पार्वती का विवाह वैदिक रूप से वैदिक मित्रों द्वारा किया गया।

आचार्य रामकृष्ण त्रिपाठी ने आचार्य ललित पांडे एवं आचार्य शिवम शास्त्री जुगल किशोर शर्मा महाराज द्वारा भस्मारती की गई। बड़े धूमधाम के साथ हजारों भक्तों ने भवानी शंकर श्री सुरेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,दोपहर का भंडारे में नंदकिशोर अग्रवाल,मनीष मिनोचा, अजय अग्रवाल,संजय अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,राजा अग्रवाल,भूषण साहू,ने सहभागिता निभाई,श्रृंगार में पुष्पा यादव, रेखा साहू,अंजलि साहू, मोनू साहू ने भव्य श्रृंगार किया संध्या कॉलिंन में भजन संध्या का आयोजन किया गया,आत्माराम साहू, सुरेश नागपाल,गोपाल शर्मा,कुसुम राठौर व भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया। वहीं भंडारा एवं रात्रि पूजन में घनश्याम चौधरी, ऋषि मिश्रा, कायम सिंह भगत सहित राजेश श्रीवास्तव सपरिवार उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news