गरियाबंद

वन भूमि पर अधिकार, आदिवासियों का अनिश्चितकालीन धरना खत्म
12-Mar-2024 2:28 PM
वन भूमि पर अधिकार, आदिवासियों का अनिश्चितकालीन धरना खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 12 मार्च। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला-गरियाबंद विकासखण्ड-मैनपुर, गरियाबंद, देवभोग, छुरा वि.ख. के अंतर्गत काबिज वन भूमि से वन विभाग द्वारा बेदखल करके आदिवासियों के हक अधिकार से वंचित रखने के संबंध में निराकरण कर हक अधिकार दिलाने जैसे  ज्वलंत मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन के तीसरे दिन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अनिश्चित कालीन धरना समाप्त किया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष टीकम नागवंशी के अगुवाई में मैनपुर,  देवभोग विकास खंड के अंर्तगत ग्राम पंचायत साहिबिन कछार आश्रित ग्राम इचारदी, ग्राम पंचायत कोयबा आश्रित ग्राम सोरनमाल, ग्राम पंचायत सिहारलटी के आश्रित गोहरमाल, ग्राम पंचायत डूमाघाट आश्रित ग्राम छतिकोट, काटासेमल, कुहीमाल आश्रित ग्राम चारझोला , दशपुर, चिपड़ा पानी, ग्राम पंचायत धनोरा जैसे वन ग्रामों के निवासियों को अतिक्रमण के नाम पर बेदखल किया गया है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष टीकम नागवंशी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 2006 से 2023 तक बम्फर जोन क्षेत्र में वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों के होते हुए वनों की सुरक्षा एवं रख रखाव के रहते कोई कैसे अतिक्रमण कर इतने बड़े पैमाने पर गांव बसा सकता है, उक्त बसाहट ग्रामों में शासन की मूलभूत सुविधाएं दिया जाना या उक्त समय पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निजी स्वार्थ के चलते बम्फर जोन के वनभूमि पर अतिक्रमण कराया गया, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया गया या सिर्फ मजबूर असहाय ग्रामीण आदिवासियों पर ही कानून लागू होते है, जैसे ज्वलंत समस्याओं की उचित जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम करीब 150 महिला पुरुषों वनवासियों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से टीकम नागवंशी, तईत राम नागेश, अमृत नेताम, कार्तिक मरकाम, भगतराम नेताम, सुखरू ओटी, सोमनाथ नागेश, ईनद्राजित नागेश, सुंदरसिंह, फगनुराम मांझी, रिखीराम मरकाम, खगपती नागेश, सोभाराम नेताम, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news