ताजा खबर

इंडिया गठबंधन को 'राम द्रोही' बताने वाले संघ नेता के बयान पर मनोज झा क्या बोले?
15-Jun-2024 9:03 AM
इंडिया गठबंधन को 'राम द्रोही' बताने वाले संघ नेता के बयान पर मनोज झा क्या बोले?

इंडिया गठबंधन पर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इंद्रेश कुमार ने जो कहा वो आधा सच है. 241 वाली बात तो समझ रहा हूं. उसमें भी कई सीटें कैसे जीती गईं ये सबको पता है. लेकिन 234 वालों को राम द्रोही न कहिए."

उन्होंने कहा, "हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बापू वाले राम हैं. इंद्रेश जी आपको इसकी समझ नहीं हो सकती. एक जेब में महात्मा गांधी और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नहीं चलती है."

"ध्यान रहे, भारतीय लोकतंत्र जीवंत है. वो 241 को दो सीट पर भी पहुंचा सकती है. ये पार्टी दो सीट पर थी. इसलिए इस लोकतंत्र में अहंकार, गुरुर, मैं, मेरा, मुझको, मेरा, भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा.... लोगों को अच्छा नहीं लगता."

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news