ताजा खबर

अहंकार वाले बयान के बाद बोले इंद्रेश कुमार- मोदी के नेतृत्व में 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' तरक्की करेगा देश
15-Jun-2024 9:10 AM
अहंकार वाले बयान के बाद बोले इंद्रेश कुमार- मोदी के नेतृत्व में 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' तरक्की करेगा देश

शुक्रवार शाम वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा.

इससे पहले गुरुवार को इंद्रेश कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनावों में अहंकार के कारण बीजेपी 241 तक ही पहुँच पाई थी.

इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 241 सीटों पर रोक दिया."

इस बयान के बाद विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.

शुक्रवार शाम एएनआई से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, "ऐसा है देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में हैं."

"तीसरी बार की सरकार श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. देश उनके नेतृत्व में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news