ताजा खबर

शराब घोटाले के आरोपी ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिली
15-Jun-2024 10:10 AM
शराब घोटाले के आरोपी ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिली

बिलासपुर, 15 जून। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। 

जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच ने ढेबर के वकील सौरभ दांगी के इस दलील के बाद जमानत अर्जी मंजूर की, कि अनवर को किडनी की बीमारी है और उन्हें इलाज के लिए बार-बार अस्पताल जाना पड़ता है। जेल में सुरक्षा व उपकरणों के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा यह दलील भी दी गई कि ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जिन अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, उन सभी को पहले से ही कोर्ट से राहत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि अन्य आरोपियों ने ईओडब्ल्यू को एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर कोर्ट ने उनके विरुद्ध कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक लगाई है। 

इसके पहले ट्रायल कोर्ट में अंतिम जमानत की अर्जी ढेबर ने लगाई थी, जो खारिज कर दी गई थी। हाई कोर्ट में जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच ने भी अंतरिम राहत नहीं दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट में नियमित जमानत के लिए अर्जी लगाई गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news