ताजा खबर

जी7 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एकाधिकार समाप्त करने की वकालत की
15-Jun-2024 10:19 AM
जी7 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एकाधिकार समाप्त करने की वकालत की

बारी (इटली), 14 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक समुदाय को प्रौद्योगिकी में एकाधिकार को समाप्त करना चाहिए और सभी के लिए इसकी सुलभता सुनिश्चित करना चाहिए ताकि समावेशी समाज की नींव रखी जा सके और सामाजिक असमानताओं को खत्म करने में मदद मिल सके।

मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी-7 शिखर सम्मेलन के संवाद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कृत्रिम मेधा (एआई) को पारदर्शी, निष्पक्ष, सुरक्षित, सुलभ और जिम्मेदार बनाने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का दृष्टिकोण चार सिद्धांतों - उपलब्धता, सुलभता, वहनीयता और स्वीकार्यता पर आधारित है।

उन्होंने ‘ग्लोबल साउथ’ के समक्ष चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि वे वैश्विक अनिश्चितताओं और तनावों का खामियाजा भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना अपनी जिम्मेदारी माना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन प्रयासों में हमने अफ्रीका को उच्च प्राथमिकता दी है। हमें गर्व है कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 ने अफ्रीकी संघ को अपना स्थायी सदस्य बनाया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारत अफ्रीका के सभी देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास, स्थिरता और सुरक्षा में योगदान देता रहा है तथा भविष्य में भी ऐसा करता रहेगा।’’

संवाद सत्र में अपने संबोधन में, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान एआई और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर प्रधानमंत्री मोदी की पहल की प्रशंसा की।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने संबोधन में ब्राजील, अर्जेंटीना और भारत को खनिज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साझेदार बताया।

प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एकाधिकार समाप्त करने के महत्व पर विस्तार से बात की और कृत्रिम मेधा पर जोर दिया।

प्रौद्योगिकी की सफलता के लिए, इसे मानव-केंद्रित दृष्टिकोण से लैस होना चाहिए। इस संदर्भ में, उन्होंने सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में भारत की सफलता को साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रौद्योगिकी को रचनात्मक बनाना होगा, विघटनकारी नहीं। तभी हम समावेशी समाज की नींव रख पाएंगे। भारत इस मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से बेहतर भविष्य के लिए प्रयास कर रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एकाधिकार को बदलकर इसे सभी के लिए सुलभ बनाया जाना चाहिए।

मोदी ने कहा कि भारत कृत्रिम मेधा को लेकर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले शुरुआती कुछ देशों में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी रणनीति के आधार पर हमने इस वर्ष ‘एआई मिशन’ की शुरुआत की है और इसका मूल मंत्र है ‘सभी के लिए एआई’।’’

उन्होंने कहा, "एआई के लिए वैश्विक साझेदारी के संस्थापक सदस्य रूप में हम सभी देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में दिल्ली ने एआई के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शासन-प्रणाली के महत्व पर जोर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में भी हम एआई को पारदर्शी, निष्पक्ष, सुरक्षित, सुलभ और जिम्मेदार बनाने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’

भारत के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) का उल्लेख करते हुए उन्होंने वैश्विक समुदाय से विश्व पर्यावरण दिवस पर उनके द्वारा शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान - "प्लांट4मदर" (एक पेड़ मां के नाम) में शामिल होने और इसे व्यक्तिगत स्पर्श और वैश्विक जिम्मेदारी के साथ एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2070 तक ‘नेट जीरो’ का लक्ष्य हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हमें मिलकर आने वाले समय को 'हरित युग' बनाने का प्रयास करना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण पर भी जोर दिया।

मोदी ने कहा कि मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दोबारा निर्वाचित होने के बाद शिखर सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए बहुत संतोष की बात है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news