ताजा खबर

कुवैत अग्निकांड: नायडू ने आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की
15-Jun-2024 10:23 AM
कुवैत अग्निकांड: नायडू ने आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 14 जून। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को हाल में कुवैत की एक इमारत में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले राज्य के तीन लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इस घटना में श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा के टी लोकानंदम और पूर्वी गोदावरी जिले के पेरावली के एम सत्यनारायण और एम ईश्वरुदु की मौत हो गई।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘नायडू इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं । उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मृतकों के शवों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचा दिया जाए।’’

सत्यनारायण और ईश्वरुदु को पहले गलती से पश्चिम गोदावरी जिले का माना गया था लेकिन वे पूर्वी गोदावरी जिले के हैं।

अनिवासी भारतीयों और प्रवासी श्रमिकों से संबंधित मामलों के लिए नोडल एजेंसी ‘आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसायटी’ के अनुसार तीनों मृतकों के शव शनिवार सुबह नयी दिल्ली हवाई अड्डे से विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर भेजे जाएंगे। इसके बाद उन्हें श्रीकाकुलम और पूर्वी गोदावरी जिलों में उनके संबंधित गृहनगर ले जाया जाएगा।

लोकानंदम हाल तक श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा गांव में अपने घर पर थे, वह चुनाव और अन्य कामों के लिए कुवैत से आए थे, लेकिन जिस दिन वह कुवैत वापस गए, उसी दिन आग लगने से उनकी मौत हो गई। लोकानंदम के एक रिश्तेदार ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को जब यह पता चला कि अपने गृह नगर से कुवैत लौटने के तुरंत बाद लोकानंदम की मौत हो गई है, सोमपेटा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोकंदम के रिश्तेदार और परिचित लोग यह खबर सुनकर उनके घर पहुंचने लगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news