ताजा खबर

रात 11 बजे तक 576 पॉजिटिव, रायपुर 246
16-Aug-2020 11:35 PM
रात 11 बजे तक 576 पॉजिटिव, रायपुर 246

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अगस्त। प्रदेश में रात 11 . 00  बजे तक 576 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें रायपुर जिले से 230+16 , दुर्ग 57+41 , बिलासपुर 42, रायगढ़ 34+2 , बालोद 33 , सरगुजा 16, जशपुर 11, राजनांदगांव 9+42 , दंतेवाड़ा 5, बालोद 3 +33 , बलौदाबाजार 3  व महासमुंद 3+5 , कोरिया, नारायणपुर व बीजापुर 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम1 +6 , गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर व अन्य से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में आज 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15621 है। एक्टिव मरीज 5244 हैं। आज प्रदेश में कुल 189 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news