महासमुन्द

वाल्टेयर रूट पर रायपुर से आरंग-लखौली के बीच मालगाड़ी की एक वैगन बेपटरी
31-Jul-2021 6:27 PM
वाल्टेयर रूट पर रायपुर से आरंग-लखौली के बीच मालगाड़ी की एक वैगन बेपटरी

आरंग में 4 घंटे खड़ी रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर को टिटलागढ़ में रोका, दोपहर बाद चलाई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जुलाई।
वाल्टेयर रूट पर रायपुर से आरंग-लखौली के बीच कल शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी की एक वैगन पटरी से उतरी। इसके चलते करीब पांच घंटे तक वाल्टेयर रूट पर ट्रेनों का परिचालन थम गया। 

रायपुर से विशाखापट्नम जा रही मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया लखौली के पास सुबह 8 बजे पटरी से उतर गया। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से थम गया। पटरी से उतरने के बाद यात्री ट्रेनों के साथ मालगाडिय़ों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके चलते महासमुंद रूट पर चलने वाली पुरी-अहमदाबाद और पुरी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं। दोपहर बाद रूट क्लीयर हुआ तो सभी ट्रेनों को रवाना किया गया। पुरी-अहमदाबाद को आरंग रेलवे स्टेशन और पुरी-अजमेर को टिटिलागढ़ रेलवे स्टेशन पर रोककर रखा गया। इससे यात्री काफी परेशान हुए। सबसे ज्यादा परेशानी पुरी-अहमदाबाद ट्रेन के यात्रियों को हुई। पानी और खाने को लेकर यात्रियों ने आरंग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। स्टेशन में ही उनके लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया।

पटरी से पहिया उतरने की जानकारी मिलते ही रायपुर मंडल की टीम मौके पर पहुंची। उतरे वैगन को दोनों ओर से अलग किया गया। आधे डिब्बों को लेकर ट्रेन बेलसोंडा पहुंची। वहीं रायपुर की ओर एक इंजन जोडक़र शेष वैगन को आगे ले जाया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से पटरी से उतरे वैगन को हटाया गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 5 घंटे लगे।
मालूम हो कि पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 02843 ट्रेन पुरी से 5.30 बजे रवाना होती है। ट्रेन महासमुंद अपने टाइम पर 7.25 को पहुंची और 7.27 को रायपुर के लिए रवाना हो गई। लेकिन आरंग पहुंचने से पहले ही पायलट को सूचना मिली की लाखौली में मालगाड़ी पटरी से उतर गई है, इसलिए स्टॉपेज आरंग होगा। यहां काफी देर तक यात्रियों ने इंतजार किया फिर हंगामा कर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि समस्या इसलिए हुई क्योंकि आरंग से रायपुर तक वाल्टेयर रूट की लाइन सिंगल है। रायपुर से टिटलागढ़ तक 203 किमी में दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम साल 2012 से जारी है, जो अब तक अधूरा है। वर्तमान में टिटलागढ़ से आरंग तक काम पूरा होने के साथ ही ट्रेनों के परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन आरंग से रायपुर तक की लाइन अब तक सिंगल है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news