राजनांदगांव

युवा आयोग अध्यक्ष प्रभार लेकर लौटे मुदलियार का जोशीला स्वागत
01-Aug-2021 3:35 PM
युवा आयोग अध्यक्ष प्रभार लेकर लौटे मुदलियार का जोशीला स्वागत

 

नांदगांव में समर्थकों ने स्वागत में निकाली भव्य रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार का रविवार को प्रभार लेकर पहली बार शहर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने भव्य जुलूस निकाला। शनिवार को राजधानी रायपुर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद मुदलियार शहर लौटे। उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों में भव्य जुलूस निकालकर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।

स्वागत के दौरान मुदलियार ने शहर के बाशिंदों और आम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारा लगाया। राजनीतिक रूप से मुदलियार को मिले ओहदे से यह साफ हो गया है कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में निर्णय लिया है। मुदलियार की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से कयास चल रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल शहीद उदय मुदलियार के पारिवारिक सदस्यों को राजनीति में स्थापित करने के लिए सकारात्मक रूख रखते हैं।

बताया जा रहा है कि मुदलियार की ताजपोशी युवाओं को भी संगठित करने की रणनीति के तहत की गई है। इस बीच रायपुर में शनिवार को भव्य समारोह में मुदलियार ने विधिवत रूप से आयोग अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी ली। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल संबोधित किया। वहीं आडिटोरियम में वन मंत्री मो. अकबर, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत,  उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खेल युवा आयोग मंत्री उमेश पटेल, गिरीश देवांगन, शैलेष नीतिन त्रिवेदी के अलावा राजनांदगांव जिले के सभी कांग्रेसी विधायक, महापौर हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख समेत संगठन से जुड़े अन्य नेतागण शामिल थे।

मंत्री दर्जा का भी इंतजार
जिले में हुई राजनीतिक नियुक्तियों में सरकार ने  प्रमुख पदों पर मनोनयन कर दिया है। जिसमें प्रदेश स्तर पर युवा आयोग अध्यक्ष के रूप में जितेन्द्र मुदलियार, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी और बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम को जिम्मेदारी मिली है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से मंत्री दर्जा मिलने को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि आयोग अध्यक्ष होने के कारण मुदलियार को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है। इसी तरह बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम को भी मुदलियार के समकक्ष का दर्जा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव और निखिल द्विवेदी को भी राज्य मंत्री के समकक्ष दर्जा मिल सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news