राजनांदगांव

युगांतर के हर्ष का कॉमन-लॉ टेस्ट 2021 में चयन
01-Aug-2021 6:25 PM
 युगांतर के हर्ष का कॉमन-लॉ टेस्ट 2021 में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्र हर्ष चौबे ने कॉमन लॉ टेस्ट 2021 में शानदार सफलता अर्जित करते एआईआर 230वें रैंक तथा छत्तीसगढ़ राज्य में 5वें रैंक में रहते अपने विद्यालय, नगर और राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। इस उल्लेखनीय रैंक के साथ हर्ष की कॉउसिंलिंग के दौरान राष्ट्रीय स्तर के टॉप थ्री लॉ कॉलेज में चयन होने की संभावना पक्की हो गई है।

उल्लेखनीय है कि हर्ष ने शैक्षणिक-सत्र 2017-18 में सीबीएस 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत तथा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अर्जित किया। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, युगांतर गु्रप ऑफ इंस्टीटयूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी, विद्यालय के वाइस चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी अखराज जैन, कोषाध्यक्ष पारस अग्रवाल, निदेशक अजय सिंगी, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, नरेन्द्र कोटडिय़ा, डॉ. मोहन पारख, राजकुमार अग्रवाल, प्रसन्न जैन, मदन लुनावत, पारस चोपड़ा, शालू गंडेचा, सरस्वती भंसाली, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर व अन्य शिक्षकों ने हर्ष को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news