राजनांदगांव

गरीबों के कच्चे मकान योजना के तहत होंगे पक्के
01-Aug-2021 8:47 PM
गरीबों के कच्चे मकान योजना के तहत होंगे पक्के

पार्षद घरों में पहुंचकर दे रहे अनुज्ञा पत्र

गंडई, 01 अगस्त। नगर पंचायत गंडई क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में लंबा इंतजार के बाद गरीबों के टूटे-फूटे मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जाएगा। 
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंडई के वार्ड 01 से 15 तक में अब तक 827 गरीब हितग्राहियों के पक्के मकान बन चुके हैं, वहीं 205 मकान निर्माणाधीन है। साथ ही 928 अप्रारंभ है, जिनका आवेदन दिया हुआ है, जिसमें 295 लोगों का वर्तमान में अनुज्ञा जारी हो चुका है, और जो शेष हैं, उनकी भी जल्द सूची में नाम जारी होते ही अनुज्ञा पत्र दिया जाएगा। 
 लोक गायक मरकाम का मकान भी होगा पक्के
मिली जानकारी के अनुसार गत् दिनों वार्ड नं. 12 निवासी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक धुरवाराम मरकाम की वस्तुस्थिति को एक चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से दिखाया गया था। जिसमें वह अपने घर के जर्जर हालात को दिखाया गया था। राज्य सरकार के नेता व अधिकारी वस्तुस्थिति से अवगत हुए। जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको पक्का मकान बनवाने का आश्वासन दिए, जो अब साकार होने जा रहा है। 
 नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि लोकगायक मरकाम का सूची में नाम जारी हो चुका है, जल्द ही उनसे अधिकार पत्र लेकर अनुज्ञा पत्र दिया जाएगा। वहीं इस योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के हर जर्जर मकान प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्के बनेंगे। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। अभी वर्तमान में लगभग सभी वार्डों में गरीबों के आवास योजना के तहत नाम आ रहे हैं और अभी इस योजना के तहत और आने बाकी है।
लोगों के सपने हो रहे है साकार
वार्ड नं. 9 के पार्षद और नगर पंचायत गंडई के उपाध्यक्ष जाबिद खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं। हर व्यक्ति का सबसे बड़ा सपना यही रहता है कि उसका घर कम से कम पक्का रहे। आज की बढ़ती महंगाई में इस सपना को पूरा कर पाना गरीबों के लिए संभव नहीं है, लेकिन मोदी के इस योजना के तहत आज लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं।  उन्होंने कहा कि वार्ड में ऐसे गरीब हैं, जिनके घर छप्परयुक्त है। प्लास्टिक की झिल्ली डालकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, अब जल्द उनको इस स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा। वार्ड में 22 लोगों को घर-घर जाकर अनुज्ञा पत्र दिया गया और भी लोगों का अभी आना बाकी है। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news