कोण्डागांव

पहुंच विहिन वनांचलों में टेलीमेडिसीन से हो रहा ग्रामीणों उपचार
02-Aug-2021 6:21 PM
पहुंच विहिन वनांचलों में टेलीमेडिसीन से हो रहा ग्रामीणों उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अगस्त।
राज्य शासन द्वारा राज्य के सुदुर वनांचलों में बसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना 2 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ की गयी थी। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजातीय ऐसे क्षेत्र जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य अधोसंरचना का अभाव है एवं उस क्षेत्र के ग्रामीण ईलाज हेतु शहरों तक जाने में असक्षम हैं ऐसे क्षेत्रों में मोबाईल यूनिट के माध्यम से निकटतम हाट-बाजार में लक्षित कर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि आधुनिक सुविधाएं ग्रामों में ही उपलब्ध कराई जा सकें।

इस क्रम में जिले के वनांचलों एवं सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं को जनहित में और भी अधिक कारगर बनाने के लिये 151 हाट बाजारों में हाट-बाजार क्लिनिक लगाये जा रहे हैं। चूंकि इन क्लिनिकों में सामान्य बीमारियों के साथ कई बार अति गंभीर, जटिल एवं विलक्षण बीमारियों से ग्रसित रोगियों के आने पर उनकी केवल प्रारंभिक जांच आरएमए डॉक्टरों द्वारा संभव हो पाती थी। जिससे मरीजों को पूर्ण उपचार प्राप्त नहीं हो पाता था। ऐसी स्थितियों को ध्यान में रख कर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा अभिनव पहल के तहत् हाट बाजार क्लिनिकों में आये गंभीर रोगों एवं जटिल समस्याओं से ग्रसित मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा सलाह एवं परामर्श देने हेतु हाट बाजार क्लिनिकों में टेली मेडिसीन व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत् हाट बाजार क्लिनिकों में डॉक्टरों द्वारा जटिल एवं गंभीर रोगों से पीडि़त मरीजों का मोबाईल कॉल अथवा विडीयो कॉल के माध्यम से जिला अस्पताल अथवा अनुबंधित अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उपचार किया जायेगा।

इस कार्ययोजना के तहत् गुरूवार से ही हाट बाजारों में टेली मेडिसीन सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है और सर्वप्रथम ग्राम बनचपई के हाट बाजार में दंत रोग संबंधित जटिल रोगों से ग्रसित मरीज पाये गये थे। जिनका उपचार टेली मेडिसीन के माध्यम से जिला अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ तृप्ती दिनेश नाग एवं विकासखण्ड फरसगांव के दंत चिकित्सक डॉ दोनाक्षी रात्रे एवं ग्राम बोटीकनेरा के हाट बाजार में गंभीर मरीजों का टेली मेडिसीन द्वारा जिला अस्पताल कोण्डागांव में पदस्थ एमडी मेडिसीन डॉ रूपेन्द्र साहू द्वारा उपचार किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news