राजनांदगांव

शिक्षकों की भर्ती में लेटलतीफी
04-Aug-2021 2:28 PM
शिक्षकों की भर्ती में लेटलतीफी

शासन-प्रशासन के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 अगस्त।
नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हुए डेढ़ माह से अधिक समय गुजर गया है। इधर शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पढ़ाई ठप है। ऐसी स्थिति में इस नवीन संस्था में प्रवेश लेने वाले 500 से अधिक बच्चों के पालक एवं विद्यार्थी शाला में शिक्षकों की भर्ती व स्कूल खुलने की राह देख रहे हैं। छग शासन द्वारा 2 अगस्त से स्कूलें खोलने के आदेश के बाद उम्मीद बंधी थी कि अब स्वामी आत्मानंद स्कूल भी खुल जाएगा, लेकिन शिक्षकों की भर्ती में हो रही लेटलतीफी के चलते यह अंग्रेजी शाला खुल नहीं पाया। इधर स्कूल बंद व ऑनलाइन पढ़ाई भी ठप होने से पालकों और विद्यार्थियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

नई बिल्डिंग में संचालित होगी शाला
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए हर ब्लॉक मुख्यालय में एक मॉडल भवन बनेगा। प्रशासन की ओर से पहले नगर में इस अंग्रेजी शाला भवन निर्माण के लिए कन्या उ.मा. शाला के पुराना भवन का चयन किया गया था। पुराना भवन में रेनोवेशन के लिए छग शासन ने 84 लाख की स्वीकृति भी दी थी, लेकिन नागरिकों के विरोध पर खुज्जी विधायक ने यहां नई बिल्डिंग निर्माण के लिए पहल किया। इसके बाद रेनावेशन के कार्य को जिला प्रशासन ने रूकवा दिया है। अब लोक निर्माण विभाग ने नए भवन के लिए स्टीमेंट व नक्शा तैयार किया है। फिलहाल अंग्रेजी शाला कन्या उ.मा.शाला की नई बिल्डिंग में संचालित होगा। यह शाला दो पालियों में संचालित होगी।

ऑनलाइन शुरू कराएं पढ़ाई
शाला में प्रवेशित बच्चों के पालक मंजित अरोरा, दीनदयाल साहू, मुकेश सिन्हा, राजू नशीने ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह से अधिक समय हो गया है। नवीन शाला में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों पढ़ाई ठप है। ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा, यह चिंता हमें खाए जा रही है। स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती अब तक नहीं हुई है। ऐसे में शासन-प्रशासन को कम से कम बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराया जाना चाहिए। बीईओ एसके धीवर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी शाला में शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया प्रोसेस में है। शासन से निर्देश मिलते ही यह विद्यालय भी अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की तरह प्रारंभ हो जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news