कोण्डागांव

मानव तस्करी, भाजपा ने भूपेश-मरकाम का पुतला फूंका
04-Aug-2021 8:59 PM
 मानव तस्करी, भाजपा ने भूपेश-मरकाम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अगस्त। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के बढ़ते प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। इस मुद्दे पर उन्होंने 4 अगस्त को कोण्डागांव के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसके ठीक बाद जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के नेतृत्व में बस स्टैंड में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और केशकाल विधायक संतराम नेताम का पुतला दहन किया गया।

लता उसेण्डी ने आरोप लगाया कि, प्रदेश सरकार कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस विषय को लेकर कमेटी गठन की बात तो गई है किंतु कमेटी मे मुख्य विपक्षी पार्टी को प्रतिनिधित्व न देना संदेह उत्पन्न करता है। छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि तत्काल इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई कर प्रदेश को मानव तस्करी से मुक्त करें। तस्करी के शिकार, भूले-भटके या किसी के बहकावे में फंसकर असुरक्षित पलायन कर चुके बच्चे, युवतियों को मुक्त कराने का काम अभियान के रूप मे किया जाए। इस मुद्दे पर शीघ्र जांच व कार्रवाई न होने पर भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।

उन्होंने आगे कहा, गांव-गांव व दूरस्थ अंचलों में प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हो रहा, जिसका दुष्परिणाम मानव तस्करी और पलायन के रूप में हमारे सामने है। कानून व्यवस्था की बदतर व कमजोर सूचना तंत्र के कारण प्रदेश में खुलेआम मानव तस्करी, अपहरण, बलात्कार इत्यादि की घटनाएं चरम पर है। राजधानी सहित आदिवासी जिलों के गांव-गांव में बकायदा मानव तस्करी के संगठित गिरोह सक्रिय हैं। प्लेसमेंट सर्विस का दफ्तर खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर इन क्षेत्रों में युवतियों-महिलाओं को दूसरे राज्य में बेचा जा रहा है। गरीब और जरूरतमंद युवतियों व महिलाओं को झांसा देकर या जोर जबरदस्ती करके दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news