राजनांदगांव

पेट्रोल का उधार चुकाने सगे भाईयों ने लूटा पंप
05-Aug-2021 2:36 PM
पेट्रोल का उधार चुकाने सगे भाईयों ने लूटा पंप

बालाघाट से तीन में दो पकड़ाए, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
साल्हेवारा पेट्रोल पंप में लाखों रुपए से भरी तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने बालाघाट के दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के एक रिश्तेदार की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गुरुवार को एएसपी सुरेशा चौबे ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पेट्रोल पंप में लाखों रुपए की चोरी होने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

एक अगस्त की दरम्यानी रात को पेट्रोल पंप में  तिजोरी चोरी होने की शिकायत पेट्रोल पंप मालिक द्वारा की गई थी। पुलिस ने जांच करते हुए पड़ोसी बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र के दो युवकों दीपक शांडिल्य और देवेन्द्र शांडिल्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया गया है कि दोनों ने पुलिस के समक्ष वारदात को अंजाम देने का गुनाह कबूल कर लिया। वहीं बड़े पिताजी के बेटे अनुराग शांडिल्य को  घटना में तीसरा आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी दीपक शांडिल्य का पेट्रोल पंप संचालक के साथ दोस्ताना संबंध था। आपसी जान पहचान होने के कारण वह लाखों रुपए का पेट्रोल-डीजल उधार लेने के बाद चुकाने में असमर्थ था। संचालक की ओर से बार-बार बकाया राशि को जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। कर्ज चुकाने के लिए आरोपी दीपक शांडिल्य ने अपने भाई देवेन्द्र कुमार और बड़े पिताजी के सुपुत्र अनुराग शांडिल्य के साथ पेट्रोल पंप में चोरी करने की योजना बनाई। एक अगस्त की रात को मौका पाकर आरोपियों ने तिजोरी पार कर दिया। पेट्रोल पंप के तिजोरी में 6 लाख रुपए  लेकर आरोपी बालाघाट पहुंच गए, जहां कटर से तिजोरी को काटकर रकम को निकालकर आपस में बांट लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से भी कड़ी पूछताछ की। साईबर सेल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का हुलिया देखा। इस आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। 
बताया जा रहा है कि तीसरा आरोपी अनुराग शांडिल्य अब भी फरार है। पेट्रोल पंप में चोरी होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पत्रकारवार्ता में सीएसपी लोकेश देवांगन, गंडई एसडीओपी राजेश जोशी व थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह मौजूद थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news