महासमुन्द

बारिश से इंटकवेल में रेत जमा, पानी सप्लाई बाधित
17-Sep-2021 5:58 PM
बारिश से इंटकवेल में रेत जमा, पानी सप्लाई बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 सितम्बर।
बीते तीन दिनों में हुई तेज बारिश के कारण महानदी में बाढ़ की स्थिति है। लिहाजा नदी का पानी मटमैला हो गया है और बाढ़ के कारण महानदी में बने इंटकवेल में रेत जमा हो गई है। इसके चलते पानी सप्लाई बाधित हो रही है। 

इंटकवेल में रेत जमा होने और मटमैला पानी आने के कारण फिल्टर प्लांट में कम मात्रा में पानी पहुंच रहा है। पानी को फिल्टर करने में भी काफी समय लग रहा है। इसीलिए शहरी क्षेत्रों में पानी सप्लाई के लिए स्थित ओवरहेड टैंक पूरी तरह से भर नहीं पा रहे हैं। 

 गुरुवार को तो शहर की दो टंकियों में पानी ही नहीं भर पाया। शहर के नयापारा और नेहरू चौक स्थित ओवरहेड टैंक में पानी नहीं भरने के कारण शहर के इमलीभाठा, नयापारा, अयोध्या नगर, क्लब पारा, बागबाहरा रोड, स्टेशन पारा, कुर्मी पारा, गुडरूपारा और मेन रोड में स्थित घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित रही। शाम को इन इलाकों में पानी जरूर मिला, लेकिन नल की धार काफी धीमी थी।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि नयापारा व नेहरू चौक स्थित पानी टंकी में रात को पानी भर नहीं पाया था। इसकी वजह से सुबह इन टंकियों से सप्लाई होने वालों के घरों में पानी नहीं पहुंचा था। पानी का स्तर कम होते ही रेत की सफाई कराई गई और शाम को पानी की सप्लाई हुई।

नगर पालिका के सीएमओ एके हालदार ने बताया कि पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसकी वजह से पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी के साथ रेत भी इंटकवेल में घुस गया था। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में जैसे ही नदी का जल स्तर बढ़ता है, ये समस्याएं आती है। इंटकवेल में रेत भरी थी, उसे सफाई के लिए निर्देश पहले से ही दे दिया गया है। सुबह कर्मचारियों ने इंटकवेल के अंदर भरे रेत को साफ किया और दोपहर को नयापारा व नेहरू चौक की टंकियों को भरने के बाद शाम को पानी की सप्लाई की गई।

गौरतलब है कि शहर में सात पानी की टंकी स्थित है। सभी टंकियों में महानदी का पानी फिल्टर होकर भरता है और इसी पानी को शहरवासियों को सप्लाई की जाती है। इंटकवेल में रेत भर जाने से दो टंकियों में पानी नहीं भर पाया था। शेष पांच टंकियों में पानी भरा और पानी की सप्लाई हुई, लेकिन कुछ मोहल्लों में गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news