रायगढ़

सशिमं में विधिक शिविर
18-Sep-2021 6:35 PM
सशिमं में विधिक शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 सितंबर।
कल सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में विधिक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के सचिव एवं प्रति धारक अधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार तिवारी एवं पीएलबी मुक्ता यादव व स्कूल के प्रधानाचार्य, टीचर एवं वृहद संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हमारा अंगना कार्यक्रम के तहत अधिवक्ता के द्वारा नालसा ऐप व टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराधों पॉक्सो एक्ट, एवं गुड टच , बैड टच , व फोन से होने वाले साइबर अपराध के बारे में विस्तार  से जानकारी दिया गया एवं महिला हिंसा घरेलू हिंसा भरण पोषण मोटर यान अधिनियम के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

पीएलबी मुक्ता यादव के द्वारा बच्चों को योग शिक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं इसी तरह से ग्राम रापागुला में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच कृष्णा साहू एवं विदेशी निषाद , एनएम, के उपाध्याय, महिला स्व सहायता समूह, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव व ग्रामवासी उक्त शिविर में अधिक संख्या में उपस्थित थे, जिन्हें नालसा के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news