राजनांदगांव

खेल से शरीर में होता है ऊर्जा का संचार-गीता
19-Sep-2021 5:25 PM
खेल से शरीर में होता है ऊर्जा का संचार-गीता

कार्यक्रमों में शामिल हुई जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू गत् दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू अंबागढ़ चौकी सामुदायिक केंद्र में फल वितरण, भोजटोला एवं खोभा में कबड्डी प्रतियोगिता, खोराटोला में रक्तदान शिविर एवं आंको में गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

ग्राम खोभा में न्यू आदर्श क्लब एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू मुख्य अतिथि व अध्यक्षता छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ललिता कवर, ईमेश कुमार चंद्रवंशी, धनेश्वर कोर्राम, परमानंद कुंजाम, देवदास साहू एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। 

खेल से शरीर में होता है ऊर्जा का संचार
विश्वकर्मा समिति संघ ग्राम भोजटोला एवं ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गत् दिनों किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने शामिल हुई। ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरानुसार मादरी नृत्य कर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू का स्वागत किया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने खेल के महत्व को बताते जीवन में खेल का कितना महत्व है, उस पर प्रकाश डालते कहा कि मैं हॉकी की प्लेयर रह चुकी हूं। 

खेल से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। जिससे तन और मन चुस्त-दुरूस्त होता है।  जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने लोगों से अपील करते कहा कि किसानी के साथ-साथ अन्य फसलों के उत्पादन पर बल देते अपनी बात रखी। 

अध्यक्षता भोजटोला सरपंच संतलाल हिड़ामे ने की। इस दौरान कमलेश, खोरबाहरा यादव, घासी साहू, पोषण पुजारी, लखन कलामे, सचिन जैन, भोजेश शाह, गुरुदयाल साहू, मोनू गुप्ता, प्रकाश मिश्रा, जागेश्वर साहू, राजेंद्र चक्रधारी, शिवकुमार साहू, सज्जन, राजू यादव, प्रताप यादव, मुकेश साहू, सुखचैन, रोशन उसारे, सरदार सिंह उसारे, नंदकिशोर मेश्राम, संतोष यादव,  फुलसिंह चक्रधारी, वीरनारायण, दिनेश बघेल समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news