महासमुन्द

बॉल बैडमिंटन में दुर्ग ने मारी बाजी, रायपुर बना ओवरऑल चैंपियन
19-Sep-2021 6:28 PM
बॉल बैडमिंटन में दुर्ग ने मारी बाजी, रायपुर बना ओवरऑल चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 सितम्बर। चार दिनी 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब रायपुर संभाग के खिलाडिय़ों ने अपने नाम किया। समापन अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभाग के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर पांच जोन से आए खिलाडिय़ों ने अपने कोच व मैनेजर के साथ मार्च पास्ट कर सलामी दी। इसके बाद आशी बाई गोलछा स्कूल की छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभी संभाग के खिलाडिय़ों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने-अपने जगहों पर डांस किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक महासमुंद विनोद सेवन लाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष स्काउट एवं गाइड की अनिता रावटे, जिला उपाध्यक्ष स्काउट गाइड संजय शर्मा, पार्षद मीना वर्मा, हेमलता यादव, माधुरी महेन्द्र सिका, मुन्ना देवार, सेवानिवृत व्यायाम शिक्षक नीलमणी चन्द्राकर, डीपीआई रायपुर से बृजभूषण सिंह ठाकुर, पुष्पेंन्द्र बरमाल थे।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को भविष्य में खेल के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डोमन सिंह, नोडल अधिकारी सुनील कुमार चन्द्रवंशी, अपर कलेक्टर एवं संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

हैंडबॉल 17 वर्ष बालक में विजेता रायपुर, उपविजेता बस्तर एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग, 17 वर्ष बालिका विजेता रायपुर, उपविजेता बस्तर एवं तृतीय सरगुजा, 19 वर्ष बालक विजेता रायपुर, उपविजेता बिलासपुर, एवं तृतीय दुर्ग, 19 वर्ष बालिका विजेता रायपुर उपविजेता दुर्ग एवं तृतीय बस्तर रही।

बॉलबैडमिंटन में 14 वर्ष बालक विजेता दुर्ग, उपविजेता रायपुर एवं तृतीय बिलासपुर, 14 वर्ष बालिका विजेता दुर्ग, उपविजेता रायपुर एवं तृतीय बस्तर, 17वर्ष बालक विजेता दुर्ग उपविजेता रायपुर एवं तृतीय बस्तर, 17 वर्ष बालिका विजेता दुर्ग उपविजेता रायपुर एवं तृतीय बस्तर रही।

इसी तरह रग्बी फुटबॉल में 17 वर्ष बालक विजेता रायपुर उपविजेता बिलासपुर एवं तृतीय दुर्ग, 17 वर्ष बालिका विजेता बिलासपुर उपविजेता बस्तर एवं तृतीय रायपुर, 19 वर्ष बालक विजेता बस्तर, उपविजेता रायपुर एवं तृतीय दुर्ग, 19 वर्ष बालिका विजेता रायपुर उपविजेता दुर्ग एवं तृतीय बिलासपुर की टीम रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news