रायगढ़

महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं सब की जिम्मेदारी
26-Sep-2021 5:20 PM
महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं सब की जिम्मेदारी

पुलिस जन चौपाल, ग्रामीणों को बताए साइबर क्राइम से बचने के उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 26 सितंबर।
शुक्रवार को थाना सरिया क्षेत्र के ग्राम बोदा में सरिया पुलिस द्वारा पुलिस जन चौपाल लगाया गया, जिसमें  डीएसपी निकिता तिवारी व टीआई विवेक पाटले ने ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।

जन चौपाल के मंच से डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा इस प्रकार के आयोजन को आमजन व पुलिस के बीच सेतु का काम करना बताया तथा इस प्रकार के आयोजन से जागरूकता के साथ आमजन अपनी शिकायत व सुझाव बेझिझक पुलिस के समक्ष रखना बताया। उनके द्वारा ग्रामवासियों से उनकी कोई शिकायत व सुझाव की मांग की, जिस पर ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग में स्टापर लगाने, आपसी झगड़ा-विवाद तथा दीगर विभाग से संबंधित लिखित आवेदन प्रस्तुत किये। झगड़ा विवाद तथा स्टापर लगाने संबंधी आवेदन पत्र का मौके पर थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा उचित निराकरण किया गया तथा दीगर विभाग से संबंधित आवेदन को संबंधित विभाग प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत करना बताया।

कार्यक्रम में डीएसपी निकिता तिवारी ने ग्रामवासियों को बताया कि वर्तमान चिटफंड कंपनियों द्वारा किस प्रकार लुभावन स्कीम बताकर लोगों को ठगा जा रहा है. इस पर विस्तार से जानकारी देकर बचाव के तरीके बताए। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, मोबाइल ठगी, जेवर चमकाने के नाम पर ठगी, टॉवर लगाने के नाम पर ठगी तथा मानव तस्करी, महिलाओं एवं बच्चों पर घटित गंभीर अपराध की जानकारी देते हुए गांव में संदिग्ध व्यक्ति, गांव में जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री एवं फेरीवाले घूमने पर थाना में तत्काल सूचना देना बताया। 

उन्होंने बच्चों को गुड टच बैड टच (आत्मरक्षा) आदि के बारे में समझाइश देकर जागरूक किया गया एवं बताया गया कि वर्तमान में महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों में शासन, प्रशासन, पुलिस संजीदा है, ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं सब की जिम्मेदारी है।

थाना प्रभारी सरिया विवेक पाटले द्वारा ग्रामवासियों को नशे से हो रहे परिवार के बिखराव को बताते हुए शराब व अन्य नशे से ग्रामीणों को दूर रहना बताये तथा सुरक्षित यात्रा एवं दुर्घटना से बचने के लिए शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। 
जन चौपाल में ग्रामीण में काफी उत्साह देखा गया, चौपाल में सरिया थाना स्टाफ के साथ ग्राम के सरपंच, पंच, कोटवार, महिला समूह के सदस्यगण व करीब 200 से अधिक की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news